Realme C53 : 128GB स्टोरेज, 108MP कैमरा, सिर्फ 9,499 रुपए में खरीद लीजिए रियलमी का बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन

Realme C53 : अगर आप रियलमी ब्रांड्स के स्मार्टफोन को पसंद करते हो और आप इसके किसी बजट फोन की तलाश में हो तो हम आपको एक ऐसा मॉडल बताते हैं जिसमें आपको कम कीमत पर काफी अच्छे फीचर मिल जाएंगे। 

Updated On 2024-02-16 11:20:00 IST
Reame C53 In Just 9,499

Realme C53 : रियलमी कम कीमत पर अच्छे फीचर और स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल के लिए जाना जाता है। अभी कंपनी 10 हजार से कम प्राइस रेंज पर एक अच्छा फोन दे रही है। हम बात कर रहे हैं Realme C53 की। फोन में 4GB से लेकर 6GB रैम और 64GB से लेकर 128GB तक स्टोरेज भी मिल जाती है। खास बात है कि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत महज 9,499 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपए में लिस्ट किया गया, लेकिन विशेष ऑफर के बाद इस पर पूरे साढ़े 4 हजार रुपए की डिस्काउंट दिया जा रहा है।    

Reame C53 

जानिए फोन के की-फीचर्स
कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में इस फोन को पेश किया है। पहला चैंपियन ब्लैक दूसरा चैंपियन गोल्ड। फोन में 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें UNISOC T612 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित realme UI T Edition पर रन करता है। फोन के रियर कैमरा में प्राइमरी कैमरा 108MP+ सेकंडरी कैमरा 2MP का मिलता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाता है। मोबाइल में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। इसके साथ ही 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

इन तीन वेरिएंट्स में अवेलेबल Realme C53

6GB+128GB = 9,499
4GB+128GB = 8,999
6GB+64GB = 8,999

वहीं, फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक कार्ड से इसे खरीदने पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। रियलमी के इस फोन को डेबिट कार्ड से 808 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Similar News