Operation Sindoor: मॉक ड्रिल के समय जब सब हो जाएगा बंद... तो ये 6 गैजेट्स आएंगे काम
Operation Sindoor: मॉक ड्रिल के समय यदि अचानक मोबाइल नेटवर्क, बिजली और इंटरनेट सब बंद हो जाए तो ये 6 स्मार्ट डिवाइस संकट की घड़ी में लाइफसेवर साबित हो सकते हैं।
Operation Sindoor: भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो चले हैं। भारतीय वायु सेना ने, मंगलवार (देर रात 7 मई) को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले Pok (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश के 9 ठिकानों को मात्र 25 मिनट में पूरी तरह तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
इसके साथ ही, भारत सरकार ने बुधवार, 7 मई 2025 को देश भर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का एलान किया है। दरअसल, पहलगाम टेररिस्ट अटैक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बनने लगे हैं। इसके चलते सरकार ने देश की आत्मरक्षा और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करने के मकसद मॉक ड्रिल अभ्यास की घोषणा की है।
इस ड्रिल के दौरान एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट सिमुलेशन, मोबाइल अलर्ट और सुरक्षा बलों की हलचल ने लोगों को जंग जैसे हालात का एहसास करा दिया। ऐसे वक्त में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर अचानक मोबाइल नेटवर्क, बिजली और इंटरनेट सब कुछ बंद हो जाए, तो हम अपनी और अपनों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें? ऐसे हालात में कुछ जरूरी टेक गैजेट्स होते हैं जो न सिर्फ आपको जानकारी में बनाए रखते हैं, बल्कि आपकी जान भी बचा सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं 6 ऐसे स्मार्ट और पोर्टेबल डिवाइस, जो संकट की घड़ी में साबित हो सकते हैं लाइफसेवर।
1. Emergency Alert Radio (इमरजेंसी अलर्ट रेडियो)
मॉक ड्रिल के समय मोबाइल नेटवर्स के डाउन होने या इंटरनेट बंद किया जा सकता है। ऐसे में किसी भी समय कुछ भी हो सकता है, तो ऐसी स्थिति में सूचना का सबसे भरोसेमंद और इमरजेंसी अलर्ट के लिए रेडियो मददगार साबित होगा। इसलिए आप आज ही इन स्थितियों से बचने के लिए छोटे और बैटरी से चलने वाले FM/AM रेडियो को खरीद लें। यह रेडियो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, जो सिग्नल मिलने पर सरकारी और लोकल अपडेट्स दे सकते हैं।
2. सोलर पावर्ड हाई कैपेसिटी पावर बैंक
अगर बिजली चली जाए तो फोन चार्ज करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक बड़ी बैटरी वाला पावर बैंक बहुत काम आता है। इससे आप न सिर्फ फोन चार्ज कर सकते हैं, बल्कि कुछ मॉडल से टॉर्च और छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चला सकते हैं। अगर यह पावर बैंक सोलर (सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला) हो, तो इसे धूप में रखकर भी चार्ज किया जा सकता है।
3. एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट सपोर्ट करने वाला फोन
अब सरकार जरूरी अलर्ट जैसे पैनिक सायरन या इमरजेंसी सूचना मोबाइल पर भेजती है। ये अलर्ट सिर्फ उन्हीं फोन पर आते हैं जो नए Android या iPhone मॉडल होते हैं। इसलिए ऐसा स्मार्टफोन रखें जिसमें ये सिस्टम सपोर्ट करता हो, और सरकारी अलर्ट ऑन रहें।
4. सोलर टॉर्च जिसमें सायरन भी हो
अंधेरे या ब्लैकआउट के समय एक मजबूत टॉर्च की बहुत जरूरत होती है। सोलर टॉर्च धूप से चार्ज हो जाती है और कुछ टॉर्च में सायरन भी होता है। अगर आप किसी खतरे में हों तो सायरन बजाकर लोगों को बुला सकते हैं।
5. छोटा गैस लीकेज और धुआं पकड़ने वाला अलार्म
अगर कहीं धमाका या आग लग जाए, तो गैस लीकेज और धुआं फैल सकता है। एक छोटा सा गैस या स्मोक अलार्म लगातार चलता रहता है और अगर थोड़ी सी भी गैस लीक हो तो तुरंत आवाज करके आपको सतर्क करता है।
6. मल्टीटूल सर्वाइवल किट
ये एक छोटा डब्बा होता है जिसमें कई काम के टूल होते हैं – जैसे चाकू, बोतल खोलने वाला, स्क्रूड्राइवर, वायर काटने वाला, सीटी और आग जलाने वाला। ये किट जंगल, पहाड़ या किसी भी मुश्किल समय में बहुत काम आती है।