OnePlus Nord 5: 7,000mAh बैटरी के साथ जल्द होगी एंट्री, लीक हुए फीचर्स; इतनी होगी कीमत 

OnePlus Nord 5: OnePlus Nord 5 के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में एक विश्वसनीय टिपस्टर ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और अन्य फीचर्स शेयर किए है।;

Update:2025-05-02 15:22 IST
OnePlus Nord 5 भारत में 7,000mAh बैटरी के साथ जल्द होगी लॉन्च।OnePlus Nord 5 India Launch Timeline Leak: check price and specs
  • whatsapp icon

OnePlus Nord 5 Launch Timeline: OnePlus Nord 5 के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में एक विश्वसनीय टिपस्टर ने वनप्लस के नए फोन की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और अन्य फीचर्स शेयर किए है। टिपस्टर के मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के बिन्ड वर्जन, यानी Dimensity 9400e प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन में  कई दमदार फीचर्स शामिल होंगे। 

OnePlus Nord 5 की संभावित कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
टिपस्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने एक एक्स पोस्ट में दावा किया कि वनप्लस नॉर्ड 5 की भारत में कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने बताया है कि कि यह फोन भारत में जून या जुलाई 2025 के बीच में लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Nord 5 फीचर्स (लीक) 
फोन के फीचर्स की बात करें तो OnePlus Nord 5 में 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट OLED स्क्रीन मिल सकती है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर से संचालित हो सकता है, जो Dimensity 9400 का एक बिन्ड वर्जन है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी के मामले में OnePlus Nord 5 में करीब 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में डुअल स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। डिजाइन के लिहाज से इसमें प्लास्टिक मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया जा सकता है।

Similar News