OnePlus ला रहा धांसू वायरलेस ईयरबड्स: Ace 5 Ultra के साथ हो सकते है लॉन्च, जानें क्या होगा खास 

OnePlus Earbuds: वनप्लस जल्द ही अपने पावरफुल फोन Ace 5 Ultra के साथ वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकता है। हाल ही में इन्हें FCC डेटाबेस पर देखा गया है।

Updated On 2025-05-07 15:23:00 IST
OnePlus ला रहा धांसू वायरलेस ईयरबड्स: Ace 5 Ultra के साथ हो सकते है लॉन्च, जानें क्या होगा खास।

OnePlus Earbuds: वनप्लस जल्द ही अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन की रेंज में नए डिवाइस- OnePlus Ace 5 Supreme Edition या OnePlus Ace 5 Ultra को शामिल करने की तैयारी में लगा हुआ है। अब खबरे हैं कि ब्रांड इस स्मार्टफोन के साथ में नए ईयरबड्स को भी लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है।

आने वाले इन बड्स को कथित तौर पर US FCC (Federal Communications Commission) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जबकि Oppo Enco Clip ईयरबड्स IMDA सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि यह बड्स जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन बड्स के नाम या फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। 

ये भी पढ़े-ःVi का हज यात्रियों के लिए तोहफा: गल्फ देशों के लाया शानदार रोमिंग प्लान्स, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और 8GB डेटा

नए OnePlus ईयरबड्स जल्द होंगे लॉन्च
इस बीच, 91Mobiles ने रिपोर्ट किया है कि OnePlus वायरलेस ईयरबड्स को FCC डेटाबेस पर देखा गया है। यह ईयरबड्स मॉडल नंबर E516A के साथ नजर आएं है, जहां इसके चार्जिंग केस, डिजाइन और बैटरी से जुड़े फीचर्स का खुलासा किया गया है। हालांकि रिपोर्ट में इनका नाम नहीं दिया गया है।  लेकिन कहा जा रहा कि यह बड्स  Oppo Enco Clip केस जैसे डिजाइन के साथ इन बड्स को लॉन्च कर सकता है। 

ये भी पढे-ः Microsoft लाया दो नए Copilot पावर्ड लैपटॉप: 13-इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगी 16GB रैम, जानें कीमत

OnePlus ईयरबड्स में मिलेगी दमदार बैटरी 
सर्टिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, हर ईयरबड में 58mAh बैटरी होगी। साथ ही चार्जिंग केस में 530mAh की बैटरी होगी, जो लंबे समय तक चलने का वादा करेगी।  

Similar News