Nubia लाया शानदार ईयरबड्स: 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा IPX4 रेटिंग; जानें कीमत

Nubia LiveFlip open-ear Earbuds: नुबिया ने नए ओपन-ईयर ईयरबड्स LiveFlip को लॉन्च किया हैं। ये ईयरबड्स 40 घंटे की बैटरी लाइफ और IPX4 रेटिंग से लैस है।

Updated On 2024-12-26 09:49:00 IST
Nubia लाया शानदार ईयरबड्स: 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा IPX4 रेटिंग; जानें कीमत।

Nubia LiveFlip open-ear Earbuds: नुबिया ने चीनी बाजार में अपने नए ओपन-ईयर ईयरबड्स LiveFlip को लॉन्च किया हैं। ये ईयरबड्स यूनिक डिजाइन और 15 मिमी के डायनैमिक ड्राइवर से लैस है। साथ ही इन बड्स में यूजर्स को 40 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इतना ही नहीं इनकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है, जो अधिक मूवमेंट की लचीलापन प्रदान करती है। नीचे इन लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल दी है। 

Nubia LiveFlip open-ear earbuds की कीमत 
Nubia के इन ईयरबड्स की शुरुआती कीमत 179 युआन ( लगभग 2,089 रुपए) है, जबकि नियमित कीमत 249 युआन ( करीब 2,905 रुपए) निर्धारित की गई है। यहां उनके प्रमुख विशेषताओं पर एक नज़र डालते हैं:

ये भी पढ़ेः- Redmi Turbo 4 Pro: 7,500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च; देखें डिटेल

Nubia LiveFlip ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स:
यह ईयरबड्स एक ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आते हैं जो आराम को प्राथमिकता देता है, जिससे इन्हें विभिन्न परिस्थितियों जैसे कि यात्रा, व्यायाम और सामान्य म्यूजिक सुनने के लिए उपयुक्त बनाया गया है। ये ईयरबड्स सभी प्रकार के कान के आकार के अनुसार फिट होते हैं। बेहतरीन ऑडियो के लिए बड्स में 15 मिमी के डायनैमिक ड्राइवर मिलता है, जो समृद्ध और इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं। इसमें क्रिस्टल क्लियर हाईज़, सटीक मिड्स, और गहरे बास होते हैं, जो संगीत प्रेमियों के लिए आदर्श है। 

लंबी बैटरी लाइफ
LiveFlip में उत्कृष्ट बैटरी लाइफ है, जो इसे लंबे समय तक उपयोग के लिए आदर्श बनाता है। एक बार चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक लगातार प्लेबैक प्रदान करता है, जबकि चार्जिंग केस के साथ यह कुल 40 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4 तकनीक है, जो स्थिर कनेक्शन और कम लेटेंसी सुनिश्चित करती है। इनकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है, जो अधिक मूवमेंट की लचीलापन प्रदान करती है।

ये भी पढ़ेः- Jio का शानदार वाउचर प्लान: मात्र ₹601 में 12 महीनों के लिए मिलेगा अनलिमिटेड डेटा; जानें डिटेल

ENC ड्यूल-माइक नॉइज़ रिडक्शन
इन बड्स में ENC ड्यूल-माइक नॉइज़ रिडक्शन की सुविधा मिलती है, जिससे यह तकनीक शोर-शराबे वाले वातावरण में भी स्पष्ट कॉल गुणवत्ता प्रदान करती है। इसके अलावा इन बड्स में IPX4 जल प्रतिरोध रेटिंग है, जिससे ये ईयरबड्स हल्की बारिश और पसीने से बचने और बाहरी गतिविधियों के लिए आदर्श बन जाते हैं।

इतना ही नहीं, इनमें इंट्यूटिव टच कंट्रोल की सुविधा भी है, जिससे उपयोगकर्ता वॉल्यूम को समायोजित करने, ट्रैक बदलने, कॉल का जवाब देने, या वॉयस असिस्टेंट तक पहुंचने के लिए सरल टैप्स का उपयोग कर सकते हैं।

Similar News