Noise Air Clips OWS: 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

Noise ने अपने नए Noise Air Clips को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। जानें कीमत-खासियत।

Updated On 2024-12-02 12:57:00 IST
Noise Air Clips Earbuds Launched.

Noise Air Clips OWS Earbuds: Noise ने अपने नए Noise Air Clips को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इन हेडफोन्स का डिजाइन ओपन बीम स्टाइल में है, जो क्रोम फिनिश के साथ प्रीमियम लुक देता है। वजन में बेहद हल्के, ये ईयरबड्स केवल 5.4 ग्राम हैं। आइए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Noise Air Clips OWS Earbuds: शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस
नॉइस Air Clips को ब्लूटूथ v5.4 द्वारा पावर्ड किया गया है, जिसमें AirWave टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। यह ओपन-ईयर लिसनिंग का अनुभव देता है, जिससे आप अपने आसपास की आवाजें सुनते हुए म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

बैटिरी और चार्जिंग
ईयरबड्स 40 घंटे का कुल प्लेबैक प्रदान करता है और मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट का प्लेबैक टाइम देता है। इसमें डुअल-डिवाइस पेयरिंग फिचर्स की सुविधा मिलती है, जिससे आप एक समय में दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स फीचर भी है, जिससे म्यूजिक और कॉल्स को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। यह Siri और Google Assistant को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पसीने और हल्की बारिश में भी सुरक्षित रहता है।

यह भी पढ़ें: Realme जल्द लॉन्च करेगा 3 दिनों तक बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, चेक करें डिटेल

Noise Air Clips की कीमत और उपलब्धता
नॉइस Air Clips को 2,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे आप पर्ल ब्लैक, व्हाइट और पर्पल जैसे कलर्स ऑप्शन में Noise की आधिकारिक वेबसाइट और Myntra के जरिए खरीद सकते हैं। कंपनी इन पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Similar News