Motorola S50 Neo जल्द होगा लॉन्च: 3C सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 33W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Moto S50 Neo: मोटोरोला स्मार्टफोन सीरीज मोटोरोला रेजर 50 के साथ Motorola S50 Neo को भी लॉन्च करने जा रहा है। ब्रांड फोन को 25 जून को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश करेगा।

By :  Desk
Updated On 2024-06-18 11:35:00 IST
Motorola S50 Neo जल्द होगा लॉन्च।

Motorola S50 Neo launched soon: मोटोरोला इस महीने अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक डिवाइस को लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दें, ब्रांड ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अपने 25 जून को चीन में होने वाले लॉन्च इवेंट में फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन की मोटोरोला रेजर 50 सीरीज को लॉन्च करेगा।

अब खबर है कि ब्रांड, इसी इवेंट में Motorola S50 Neo स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगा। यह कंपनी का मिड-रेंज फोन है, जिसे चीन के बाहर के बाजारों में मोटो G85 के रूप में रीब्रांड किए जाने की संभावना है। आपको बता दें, हाल ही में Motorola S50 Neo 3C को चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म से स्वीकृति भी मिल गई है। जहां डिवाइस की फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आए है। 

Motorola S50 Neo 3C सर्टिफिकेशन 
मोटोरोला S50 नियो 3C के डेटाबेस में मॉडल नंबर XT2427-3 के साथ दिखाई दिया है। सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि डिवाइस मोटोरोला MC-338 चार्जर के साथ आ सकता है जो 33W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चलिए अब डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन पर भी एक नज़र डाल लेते हैं।

Motorola S50 Neo स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार, मोटोरोला S50 नियो फोन 6.6 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आएगा। यह FHD+ रिज़ॉल्यूशन देगा और 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकता है। डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह Android 14 के साथ प्रीलोडेड आ सकता है।

हुड के तहत, इसमें नेक्स्ट जनरेशन के स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 या स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट की सुविधा होगी। यह चीनी बाजार में 18 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ः- कंफर्म! Motorola Razr 50 सीरीज 25 जून को मचाएगी धमाल, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट; जानें फीचर्स 

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, मोटोरोला S50 नियो में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और पीछे की तरफम + 8-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम होगा। इसका माप 161.9 x 73 x 7.5 मिमी और वजन 171 ग्राम होगा। यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Similar News