कंफर्म! 13 मई को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पावरफुल फ्लिप फोन Motorola Razr 60 Ultra, जानें क्या है खास
Motorola Razr 60 Ultra: मोटोरोला नया फ्लिप फोन Razr 60 Ultra को भारत में 13 मई को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फोन में ट्रिपल 50MP कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स मिलेंगे।
Motorola Razr 60 Ultra Launced Date confirmed: मोटोरोला अपना नया फ्लिप फोन Motorola Razr 60 Ultra को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच , ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पावरफुल फ्लिप फोन होगा, जिसमें सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen Elite चिपसेट पर चलता है, जो ऑन-डिवाइस AI सपोर्ट करता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत, लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स पर भी एक नजर डालें।
Motorola Razr 60 Ultra: लॉन्च डेट और फीचर्स
मोटोरोला अपना नया Razr 60 Ultra फोन को भारत में 13 मई को लॉन्च करेगा। AnTuTu पर इसका स्कोर 27 लाख से ज्यादा है, जो इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस को दर्शाता है। फोन में रियर साइड पर तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं, जो इसे दुनिया का पहला फ्लिप फोन बनाते हैं जिसमें ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है। यह कैमरा सेटअप Pantone-सर्टिफाइड है और OIS सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी 50MP का कैमरा है।
डिज़ाइन की बात करें तो फोन में नया टाइटेनियम हिंज दिया गया है, जो ज्यादा टिकाऊ है और स्क्रीन पर कम क्रीज़ बनाता है। फोन को Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्शन और IPX8 रेटिंग मिली है, जिससे यह वॉटर रेसिस्टेंट है। इसका बड़ा बाहरी डिस्प्ले टच सपोर्ट करता है और फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है। इसके अलावा, इसमें Moto AI 2.0 फीचर भी है, जिससे आप फोन को नज़र या आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं।
बैक पैनल की बात करें तो इसमें Alcantara और FSC-सर्टिफाइड लकड़ी (wood) का इस्तेमाल हुआ है, जो पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिल रहा है। कलर ऑप्शन में Pantone-सर्टिफाइड रंग जैसे Rio Red, Scarab Green और Wood Brown शामिल हैं।
शानदार डुअल डिस्प्ले और दमदार बैटरी
Razr 60 Ultra में 7 इंच का FlexView pOLED LTPO इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1224×2992 पिक्सल है। यह 1–165Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 4000 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। बाहरी स्क्रीन 4 इंच की QuickView pOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1272×1080 पिक्सल है और इसमें भी वही 1–165Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
इसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Ceramic दिया गया है। फोन में Adreno 830 GPU, Android 15, और Dual SIM (eSIM + Nano) का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C, NFC जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4700mAh बैटरी है, जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।