125W फास्ट चार्जिंग के साथ Moto Edge 50 Pro भारत में लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Moto Edge 50 Pro Launch Price In India: मोटोरोला ने आखिरकार 3 अप्रैल को भारत में Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। यहां इसकी कीमत, सेल डेट और फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी है।

Updated On 2024-04-03 15:03:00 IST
Motorola Moto Edge 50 Pro भारत में लॉन्च।

Motorola Moto Edge 50 Pro Launch Price In India: मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर भारत में नए एज 50 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह डिवाइस एक नया अपर मिड-रेंज मॉडल है जिसमें कई दमदार फीचर्स हैं। इसकी सबसे खासियतों में से एक इसकी चार्जिंग क्षमता है। कंपनी ने इस फोन को 125W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। आइए इसकी कीमत, सेल की तारीख और इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Motorola Moto Edge 50 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला के नए एज 50 प्रो की बेस 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन के लिए शुरुआती कीमत 31,999 रुपए है। हालांकि, यह वेरिएंट केवल 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वाले 125W वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन पहली सेल के लिए 9 अप्रैल 2024 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Motorola Moto Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन
कंपनी की लेटेस्ट एज सीरीज डिवाइस में 6.7-इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, फुल HD+ रेजोल्यूशन और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। हुड के तहत, यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाली 4,500mAh का बैटरी 125W टर्बोपावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

मोटोरोला एज 50 प्रो में मिलने वाले कैमरे पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है, और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है जो मैक्रो और डेप्थ सेंसर के रूप में भी काम करता है। मोटोरोला का दावा है कि प्राइमरी सेंसर दुनिया का पहला AI संचालित प्रो-ग्रेड कैमरा है।

अन्य खासियतों में इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, सिलिकॉन वेगन लेदर डिजाइन शामिल हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है और कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 17 तक अपडेट देने का वादा की है।

Similar News