Moto G56 5G: 33W टर्बोपावर चार्जिंग, 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, सभी फीचर्स लीक
Moto G56 5G: मोटोरोला अपना नया बजट फोन Moto G56 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 33W टर्बोपावर चार्जिंग, 50MP कैमरा जैसे कई तगड़े फीचर्स मिलने की संभावना है।
Moto G56 5G: दिग्गज टेक कंपनी Motorola अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन Moto G56 5G को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे इसके फीचर्स को लेकर यूज़र्स के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है।
लीक्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन न सिर्फ MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, और 5200mAh बैटरी जैसे दमदार हार्डवेयर के साथ आएगा, बल्कि इसका डिजाइन, डिस्प्ले क्वालिटी और कनेक्टिविटी फीचर्स भी इसे अपने सेगमेंट में बेहद खास बना सकते हैं। आइए अब फोन के अब तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेः- Best Juicer under 1K: बैचलर्स-स्टूडेंट के लिए बेस्ट है ये टॉप 3 पोर्टेबल जूसर, कीमत मात्र ₹499 से शुरू
Moto G56 5G के फीचर्स (लीक)
लीक हुई फीचर्स के अनुसार, Moto G56 में 6.72-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा प्रोटेक्टेड किया गया है और इसकी पिक्सेल डेनसिटी 391ppi है।
यह Android 15 पर चलता है और इसमें IMG BXM-8-256 GPU के साथ MediaTek डाइमेंशन 7060 प्रोसेसर है। फोन दो रैम वैरिएंट में आता है। इसमें 4GB (12GB तक एक्सपेंडेबल) और 8GB (24GB तक एक्सपेंडेबल) और स्टोरेज विकल्प 128GB या 256GB शामिल हैं, दोनों को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े-ः मात्र ₹6,499 में Lava Yuva Star 2 लॉन्च: AI कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
शानदार कैमरा और टर्बोपावर चार्जिंग
कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य सेंसर (f/1.8, 0.8µm, Sony LYTIA 600, क्वाड पिक्सेल, PDAF), 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2, 1.12µm) और 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। बैटरी क्षमता 5200mAh है जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑडियो सुविधाओं में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफ़ोन शामिल हैं।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, 3G और 2G शामिल हैं। यह वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, NFC को सपोर्ट करता है और सिंगल, डुअल और हाइब्रिड डुअल सिम विकल्पों के साथ आता है। डिजाइन और मजबूती के लिए फोन IP68/IP69 रेटेड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। इसमें Pantone Black Oyster, Pantone Gray Mist , Pantone Dazzling Blue और Pantone Oil Blue जैसे शानदार कलर ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।