भारत में OLED टच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन X एलीट के साथ Lenovo Yoga Slim 7x लॉन्च, देखें कीमत
Lenovo Yoga Slim 7x launched in India: लेनोवो ने मई 2024 में ग्लोबली मार्केट में योगा स्लिम 7x लॉन्च किया था। अब, यह AI संचालित लैपटॉप भारत में भी आ रहा है।
Lenovo Yoga Slim 7x launched in India: लेनोवो ने मई 2024 में ग्लोबली मार्केट में योगा स्लिम 7x लॉन्च किया था। अब, यह AI संचालित लैपटॉप भारत में भी आ रहा है। यह डिवाइस क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन X सीरीज चिपसेट और अन्य धांसू स्पेक्स के साथ आता है, जो सभी एक अल्ट्रा स्लिम नोटबुक में पैक किए गए हैं। यहां हम इस लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।
लेनोवो योगा स्लिम 7x स्पेसिफिकेशन
कंपनी के नए योगा स्लिम 7x में 14.5 इंच का प्योरसाइट OLED डिस्प्ले है जो टच फंक्शनलिटी, 3K रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन और HDR 600 को सपोर्ट करता है। इस पैनल की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमट है। हुड के नीचे, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X एलीट प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB LPDDR55X RAM (सोल्डर) और 512GB M.2 SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस चिपसेट में क्वालकॉम का हेक्सागन NPU भी शामिल है जो जनरेटिव AI की अनुमति देता है।
इस डिवाइस को 4 सेल 70Wh बैटरी पैक पावर देता है, जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लेनोवो का नया नोटबुक विंडोज 11 होम ओएस पर चलता है। फ्रंट में डुअल माइक्रोफोन और बैकलिट कीबोर्ड के साथ 1080p FHD IR हाइब्रिड वेबकैम भी है जिसमें 1.5mm की ट्रैवल और एंटी-ऑयल कोटिंग है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 3x USB टाइप C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, HDMI 2.1, WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं। हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप भी है। योगा स्लिम 7x लैपटॉप की मोटाई सिर्फ़ 12.9mm है और इसका वज़न सिर्फ़ 1.28 किलोग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
लेनोवो योगा स्लिम 7x को भारत में कॉस्मिक ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 135,360 रुपये है, जो ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध है। 32GB विकल्प की कीमत 7,000 रुपये और 1TB वैरिएंट की कीमत 4,800 रुपये अधिक है। लेनोवो 19 अगस्त 2024 से शिपिंग शुरू करेगा। कंपनी लेनोवो अर्बन B535 बैकपैक, ऑनसाइट अपग्रेड के साथ 1 साल की प्रीमियम केयर, 1 साल की एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और लेज़र प्रेजेंटर के साथ लेनोवो योगा माउस भी दे रही है।