Itel का जलवा बरकरार! लॉन्च किया धांसू फीचर फोन, कीमत मात्र 1,449 रुपये

Itel Power 450 Feature Phone Launch Price In India: आईटेल ने Itel A70 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में Itel Power 450 फीचर फोन का अनावरण किया है। इस फोन की कीमत मात्र 1,449 रुपये है।

Updated On 2024-01-11 19:03:00 IST
Itel Power 450

Itel Power 450 Feature Phone Launch Price In India: बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के साथ-साथ कॉलिंग या छोटे-मोटे कार्यों के लिए एक फीचर फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। मोबाइल फोन ब्रांड आईटेल ने एक दमदार फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत महज 1,449 रुपये है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Itel Power 450 है। इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी बैकअप  है। कंपनी का कहना है कि यह 20 घंटे का टॉकटाइम और 15 दिनों तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप प्रदान करता है। चलिए आईटेल के इस नए फीचर फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Itel Power 450 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
आईटेल Power 450 डिजाइन के मामले में यह फोन पहले से मौजूद Power 440 जैसा दिखता है। इसमें 2.4-इंच का बड़ा डिस्प्ले बरकरार रखा गया है जिसमें QVGA रेजोल्यूशन है जो T9 कीबोर्ड के ठीक ऊपर है। डी-पैड और बीच में एक बड़े टॉर्च बटन के साथ-साथ नेविगेशन और कॉलिंग बटन भी हैं। रियर में एक सिंगल कैमरा सेंसर है जो बैक फेसिंग स्पीकर ग्रिल के साथ एक स्क्वायर शेप (square shape) मॉड्यूल में रखा गया है।

Itel Power 450

कंपनी ने इस फोन में 2,500mAh की बैटरी दे रही है। फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। कंपनी दावा करती है कि आईटेल पावर 450 20 घंटे का टॉकटाइम और 15 दिनों तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देता है। यह मीडियाटेक MTK6261D प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की मोटाई 13.4mm है और इसमें किंग वॉयस स्पीच टू टेक्स्ट ऐप (हिंदी और अंग्रेजी का सपोर्ट), 3.5mm हेडफोन हैक, वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

Itel Power 450

Itel Power 450 की कीमत और उपलब्धता
आईटेल ने इस फोन की कीमत मात्र 1,449 रुपये रखी है। डिवाइस को भारतीय बाजार में डीप ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में Itel A70 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है, जो शानदार डिजाइन और आईफोन के लुक में आता है।

Itel A70 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Tags:    

Similar News