iPhone SE 4 अगले हफ्ते होगा लॉन्च : यूनिक डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स; कीमत भी होगी कम 

Apple iPhone SE 4: एप्पल अगले हफ्के अपना नया बजट फोन iPhone SE 4 को पेश कर सकता है। फोन में नए डिजाइन के साथ कई दमदार फीचर्स होंगे।

Updated On 2025-02-08 14:02:00 IST
iPhone SE 4 will be launched next week: Unique design with powerful features; know Price

Apple iPhone SE 4: एप्पल के स्मार्टफोन को लेकर युवाओ में खासा क्रेज रहता है। इसको ध्यान में ऱखकर ब्रांड अगले हफ्ते की शुरुआत में नए डिज़ाइन वाले बजट iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है, जिसकी शिपिंग महीने के अंत में शुरू होगी।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने पुष्टि की कि क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी डिवाइस के लिए लॉन्च इवेंट आयोजित नहीं करेगी, बल्कि पिछले साल हैलोवीन घोषणाओं की तरह अपनी वेबसाइट पर एक सॉफ्ट रिवील का ऑप्शन चुनेगी।

iPhone SE 4 एंट्री लेवल कीमत पर होगा लॉन्च
2016 में पहली बार पेश किया गया, iPhone SE एप्पल का एक एंट्री-लेवल हैंडसेट है। बाजार में मौजूद इस iPhone मॉडल में होम बटन और टच आईडी है। हालांकि, अफवाहें बताती हैं कि आगामी चौथी पीढ़ी के SE में iPhone 14 के समान एक आधुनिक डिज़ाइन होगा, जिसमें फेस आईडी, एक A18 चिपसेट और एप्पल इंटेलिजेंस सुविधाओं के लिए समर्थन होगा।
नए iPhone SE 4 में USB-C होने की उम्मीद है, जिससे यह यूरोपीय बाजारों में वापस आ सकेगा।

PowerBeats Pro 2 के होंगे लॉन्च 
ऑनलाइन सामने आई लीक डिटेल्स के मुताबिक iPhone SE 4 का लॉन्च नए PowerBeats Pro 2 ईयरबड्स के साथ होगा, जो 11 फरवरी की शुरुआत में होने की उम्मीद है। ईयरबड्स एप्पल ब्रांड से पहले होंगे जिनमें बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर होगा—एक ऐसी सुविधा जिसे कंपनी भविष्य के AirPods मॉडल में इंटीग्रेट करना चाहती है।

एप्पल अपनी फ्लैगशिप लाइनअप के लिए भी महत्वपूर्ण अपडेट की योजना बना रहा है, जिसमें iPhone 17 और 17 Pro में प्रमुख डिज़ाइन परिवर्तन पेश करने की उम्मीद है, जिसमें एक अल्ट्राथिन वेरिएंट शामिल है जो उद्योग के स्लीकियर स्मार्टफोन की ओर बदलाव को दर्शाता है।


 

Similar News