iPhone 13 पर पहली बार इतना बड़ा डिस्काउंट, ₹47,500 में खरीदने का मौका

iPhone 13 Huge Discount: अमेजन पर आईफोन 13 अबतक के सबसे कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 128 जीबी वेरिएंट मात्र ₹47,500 में मिल रहा है।

Updated On 2024-09-21 19:29:00 IST
iPhone 13 Offer Price

iPhone 13 Huge Discount: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की शुरुआत से पहले आईफोन 13 की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आईफोन 13 का 128GB (Midnight) वेरिएंट इस दौरान अमेजन पर ₹47,500 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि, इसका असल कीमत ₹59,600 है।

iPhone 13 डिस्काउंट ऑफर
अमेजन पर iPhone 13 का 128GB वेरिएंट 30 फीसदी छूट के बाद ₹47,500 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहक इस फोन को ₹2,303 प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। यह डिवाइस 256 GB वेरिएंट में भी आता है, जो इस समय अमेजन पर ₹59,900 में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iPhone 13 128GB Price

iPhone 13 के शानदार फीचर्स
iPhone 13 में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव देता है। इसमें A15 बायोनिक चिप है, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा है। iPhone 13 में 5G सपोर्ट, बेहतरीन बैटरी लाइफ और iOS 16 के लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते हैं।

iPhone 16 की सेल भारत में शुरू
आईफोन 16 सीरीज की भारत में सेल शुरू हो गई है। सेल शुरू होने के बाद से ही आईफोन लवर्स की एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। सभी लोग आईफोन 16 को अपने हाथों में पकड़ना चाहते हैं और इसके फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हैं। अगर आप भी आईफोन 16 को खरीदना चाहते हैं, तो यहां क्लिक कर के आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की  कीमतें जान सकते हैं।

Similar News