आईफोन 15, 14, 13 को छोड़िए, खरीद लें iPhone 12, मिल रही 10 हजार की भारी छूट

iPhone 12 Discount Offer Price: आईफोन 12 को फ्लिपकार्ट पर 10 हजार की भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद ₹39,999 में लिस्ट किया गया है। यह शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Updated On 2024-05-12 18:59:00 IST
iPhone 12 पर भारी-भरकम डिस्काउंट!

iPhone 12 Discount Offer Price: आईफोन 15 और आईफोन 14 इन दिनों चर्चा में है। साथ में आईफोन 13 को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन आप इन डिवाइसों को छोड़कर आईफोन 12 को खरीद सकते हैं। क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर इस दौरान आईफोन 12 का 64GB वेरिएंट 9,901 रुपए की छूट के बाद ₹39,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिवाइस पर 36,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर इसकी कीमत और भी कम की जा सकती है।

इसके अलावा, आपको बता दें कि iPhone 12 128GB और 256GB वेरिएंट ऑप्शन मे भी आता है, जो इस दौरान फ्लिपकार्ट पर क्रमशः ₹44,999 और ₹54,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स पर अलग-अलग एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध है। इसकी जानकारी आप फ्लिपकार्ट की साइट से प्राप्त कर सकते हैं। अब, आइए आईफोन 12 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

Apple iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन
iPhone 12 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो यूजर्स को बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। हुड के तहत, iPhone A14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है। कैमरे के मोर्चे पर, आईफोन 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP+12MP का कैमरा शामिल है। इसके साथ ही इस फोन में नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन सिरेमिक शील्ड और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। आईफोन 12 को आप Black, Blue, Purple और White जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Similar News