Realme Neo 8 Launch: ₹33,000 की कीमत पर हुआ लॉन्च, मिलेगी 8,000mAh बैटरी, Snapdragon चिप और 80W चार्जिंग

Realme Neo 8 चीन में लॉन्च हो गया है। फोन में 8,000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8 Gen 5 चिप दी गई है। जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Updated On 2026-01-23 13:20:00 IST

Realme Neo 8 5G Launched with 8,000mAh Battery

Realme Neo 8 को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। यह नया Neo सीरीज़ स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है और इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Realme Neo 8 में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा, Realme Neo 8 को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिली है। देखिए पूरी डिटेल। 

Realme Neo 8 की कीमत और उपलब्धता

Realme Neo 8 की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 2,399 (लगभग ₹33,000) रखी गई है। साथ ही इसके कुछ अन्य वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं- 

  1. 16GB + 256GB: CNY 2,699 (लगभग ₹35,000)
  2. 12GB + 512GB: CNY 2,899 (लगभग ₹38,000)
  3. 16GB + 512GB: CNY 3,199 (लगभग ₹41,000)
  4. 16GB + 1TB: CNY 3,699 (लगभग ₹48,000)

Realme Neo 8 फिलहाल चीन में Cyber Purple, Mech Gray और Origin White (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme Neo 8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डुअल सिम (Nano + Nano) सपोर्ट वाला Realme Neo 8, Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम करता है। इसमें 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,272 x 2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता ।Samsung के M14 मटीरियल से बना यह डिस्प्ले 3,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देने का दावा करता है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए, Realme Neo 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP वाइड-एंगल कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी-बैटरी और अन्य फीचर्स

फोन में अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें स्क्रैच और ड्रॉप से बचाव के लिए Crystal Armour Glass का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर नेटवर्क और लोकेशन ऑप्टिमाइजेशन के लिए इसमें Sky Signal Chip S1 दिया गया है। कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को 3 बड़े Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

Realme Neo 8 में Bluetooth 6.0, 5G, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, Wi-Fi 7 और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कम्पास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल जैसे सेंसर मौजूद हैं।

यह स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है और इसमें IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग वाला मजबूत बिल्ड दिया गया है। फोन में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme Neo 8 की मोटाई 8.30mm है और इसका वजन 215 ग्राम है।

Tags:    

Similar News

Zomato में बड़ा मैनेजमेंट फेरबदल: कौन हैं Albinder Dhindsa, जिन्हें जोमैटो ने बनाया नया CEO?