Infinix Hot 40i : 32MP सेल्फी कैमरा,16GB रैम वाला फोन हुआ सस्ता; 8,299 रुपए बना लो अपना

Infinix Hot 40i : कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस देने वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक फोन के बारे में बात देते हैं। इस फोन को आप 8,299 रुपए में अपना बना सकते हो। 

Updated On 2024-03-30 20:57:00 IST
Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i :  Infinix के Hot 40i स्मार्टफोन में 16 GB की रैम (8GB की वर्चुअल रैम)+256 GB स्टोरेज मिलती है। फोन के खास स्पेसिफिकेशन में 32MP का सेल्फी कैमरा और रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

फ्लिपकार्ट की बंपर सेल-मंथ एंड मोबाइल फेस्ट में Infinix Hot 40i को खरीदना चाहिए। फोन की कीमत 9,299 रुपए है। कुछ चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट बैंक  कार्ड से खरीदी करने पर एक हजार रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस तरह 9,299 रुपए वाला फोन आपको 8,299 रुपए में मिल जाएगा। यही नहीं पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर आपको 8,700 रुपए तक की छूट मिल रही है। लेकिन ध्यान रहे कि फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : आने वाला है Itel का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन,  Dynamic Bar फीचर से मिलेगी काम की जानकारी   

अब जानिए Infinix Hot 40i के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 
फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1612*720 का है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स की है। फोन में 8GB की रियल रैम और 8GB की वर्चुअल रैम दी गई है। वहीं, 256GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में Mali G57 GPU प्रोसेसर के साथ Unisoc T606 चिपसेट मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट है। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Similar News