HONOR 300 और HONOR 300 Pro के डिजाइन का खुलासा, जल्द होंगे लॉन्च

HONOR 300 और HONOR 300 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले रिवील हो गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 100W फास्ट चार्जिंग और अन्य फीचर्स के साथ आएगी।

Updated On 2024-11-22 12:47:00 IST
HONOR 300 Series की डिजाइन का खुलासा।

HONOR 300 Series Launch Date: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन HONOR 300 और HONOR 300 Pro की डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स लॉन्च से पहले ही साझा कर दिए हैं। चीन में इन फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दोनों स्मार्टफोन शानदार डिजाइन और शानदार फीचर्स फीचर्स के साथ पेश किए जाएंगे।

HONOR 300 Pro: फीचर्स और डिजाइन
ऑनर 300 Pro रॉक ब्लैक, टी ग्रीन, और स्टारलाइट सैंड कलर्स में उपलब्ध होगा। यह फोन 12GB+256GB, 12GB+512GB, और 16GB+512GB वेरिएंट्स में आएगा। इसमें कर्व्ड स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पोर्ट्रेट कैमरा भी शामिल है।

HONOR 300: कलर्स और डिजाइन
ऑनर 300 लुयान पर्पल, मोयान ब्लैक, चाका ग्रीन, कांगशान ग्रे, और युलोंग स्नो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। यह फोन 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB, और 16GB+512GB वेरिएंट्स में आएगा। फोन का 6.97mm स्लिम डिजाइन और फ्लैट स्क्रीन इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और IP68, IP69 रेटिंग्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा पावरफुल स्मार्टफोन

प्रोसेसर, चार्जिंग और डिस्प्ले
HONOR 300 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC का उपयोग किया जाएगा, जबकि HONOR 300 में Snapdragon 7 सीरीज SoC होगा। दोनों फोन में 1.5K OLED स्क्रीन और 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इसके अलावा, वायरलेस सुपरचार्ज और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी संभावना है।

जल्द लॉन्च होगी HONOR 300 सीरीज
HONOR 300 और 300 Pro स्मार्टफोन को चीन में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी सटीक लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी साझा नहीं की गई है।

Similar News