Haier Gravity Series AC: भारत का पहला फैब्रिक फिनिश वाला AI क्लाइमेट कंट्रोल एसी लॉन्च, जानें कीमत

Haier Gravity Series AC: हायर अप्लायंसेज इंडिया ने अपनी नई ग्रेविटी सीरीज एयर कंडीशनर लॉन्च की है, जो भारत का पहला फैब्रिक फिनिश वाला AI क्लाइमेट कंट्रोल AC है। यह सात खूबसूरत करलर्स में उपलब्ध है।

Updated On 2025-04-22 17:52:00 IST
Haier Gravity Series AC

Haier Gravity Series AC: हायर अप्लायंसेज इंडिया ने अपनी नई ग्रेविटी सीरीज एयर कंडीशनर लॉन्च की है, जो भारत का पहला फैब्रिक फिनिश वाला AI क्लाइमेट कंट्रोल AC है। यह सीरीज न सिर्फ बेहतरीन कूलिंग देती है, बल्कि आपके घर के इंटीरियर को भी स्टाइलिश लुक देती है। यह सात आकर्षक कलर्स में उपलब्ध है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Haier Gravity Series AC की खासियतें
इस एसी की सबसे बड़ी खासियत है इसकी एआई क्लाइमेट कंट्रोल टेक्नोलॉजी। यह सिस्टम यूजर की आदतों को सीखकर खुद-ब-खुद टेम्परेचर एडजस्ट करता है। साथ ही, एआई इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग फीचर बिजली की खपत को कंट्रोल करके बिल बचाने में मदद करता है। क्लाउड-बेस्ड सर्वर से जुड़ा यह एसी ऊर्जा बचाते हुए परफेक्ट कूलिंग देता है।

डिजाइन
ग्रेविटी सीरीज ने टेक्नोलॉजी और डिजाइन को शानदार तरीके से एडजस्ट किया है। मॉर्निंग मिस्ट, मून स्टोन ग्रे जैसे सात अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध यह एसी हर घर के इंटीरियर के लिए परफेक्ट है। फैब्रिक फिनिश न सिर्फ लुक को प्रीमियम बनाती है, बल्कि एसी को टिकाऊपन भी प्रदान करती है।

Haier Gravity Series AC की क्या है कीमत?
हायर ग्रेविटी सीरीज 5-स्टार AI क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर की कीमत 51,990 रुपए से शुरू होती है और इसे हायर वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एवं देशभर के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और रिटेल आउटलेट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Similar News