Haier ने ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट का किया विस्तार, 'मेड इन इंडिया' पहल को मिलेगी नई गति

Haier Appliances India ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने प्लांट में नई एसी प्रोडक्शन और इंजेक्शन मोल्डिंग इकाइयों का उद्घाटन किया है। इससे एसी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी आएगी।

Updated On 2025-03-12 21:40:00 IST
Haier Appliances India

Haier Appliances India: पॉपुलर उपकरण ब्रांड हायर अप्लायंसेज इंडिया ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में नई एसी प्रोडक्शन और इंजेक्शन मोल्डिंग इकाइयों का उद्घाटन किया है। यह कदम 'मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया' पहल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उपस्थित हुए।

क्या होगा फायदा?

  • एसी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी: नई एसी फैक्ट्री की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 मिलियन यूनिट होगी, जो मौजूदा 1.5 मिलियन यूनिट से बढ़कर कुल 4 मिलियन यूनिट हो जाएगी।
  • इंजेक्शन मोल्डिंग सुविधा: यह सुविधा प्रमुख घटकों के उत्पादन को मजबूत करेगी, जिससे हायर की उत्पाद श्रेणियों में विनिर्माण दक्षता बढ़ेगी।
  • स्थानीय विनिर्माण: हायर इंडिया द्वारा 90% उपकरणों का निर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाता है, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी।

निवेश और रोजगार का अवसर पैदा होगा
हायर ने 2024-2028 के बीच 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त निवेश करने की बात कही है। इस निवेश से 3,500 लोगों के लिए अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

Similar News