क्रोमा ने Black Friday Sale का किया ऐलान: 60% तक छूट पर मिलेंगे धाकड़ फोन, Earbuds समेत कई गैजेट्स, देखें डिटेल 

Black Friday Sale: क्रोमा ने भारत में Black Friday Sale की घोषणा कर दी है। यह सेल क्रोमा की साइट पर 24 नवंबर से शुरू होगी, जिससे तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी।

Updated On 2024-11-22 12:27:00 IST
Croma पर Black Friday सेल 24 नवंबर से शुरू होगी।

Croma announced Black Friday Sale: भारत में धमाकेदार Black Friday Sale का आगाज होने जा रहा है। यह सेल मुख्य तौर पर अमेरिका में क्रिसमस फेस्टिव शॉपिंग की शुरुआत में आयोजित की जाती है, जो नवंबर के चौथे गुरुवार से शुरू होती है। अमेरिका का ये शॉपिंग इवेंट अब भारत समेत ग्लोबली मार्केट में काफी पॉपुलर होने लगा है।

इस सेल के दौरान ऑलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गैजेट्स, ब्यूटी जैसे अन्य प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाते है। इसी कड़ी में भारत के कई दिग्गज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे क्रोमा और अमेजन भी इस सेल की शुरूआत करने जा रहे हैं। क्रोमा इस सेल की शुरूआत 24 नवंबर से करेगा। वहीं अमेजन भी आने वाले दिनों में ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा कर देगा। 

ये भी पढ़े-ः JVC Nearphones HA-NP1T लॉन्च: 24 घंटे की बैटरी, शानदार साउंड और IPX4 रेटिंग भी; देखें कीमत  

Black Friday Sale: क्रोमा पर इस दिन होगी शुरू? 
क्रोमा ने अपनी साइट पर ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा कर दी है। कंपनी की यह सेल 24 नवंबर से शुरू होगी, जो सिर्फ 2 दिनों तक ही चलेगी। मतलब यूजर्स इस सेल का लाभ 26 नवंबर तक ही उठा सकते हैं। इसलिए फटाफट अपनी जरूरत और पसंद की चीजों को विशलिस्ट कर लें, ताकि सेल का लाभ जल्द से जल्द उठा सकें।  हालांकि अन्य कई साइट पर इस शॉपिंग फेस्टिवल सेल के 29 नवंबर तक चलने की उम्मीद है, जबिक ग्लोबली मार्केट में यह 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। 

Black Friday Sale: भारत में ये ब्रांड ऑफर करते हैं सेल?  
फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन, क्रोमा, विजय सेल्स, टाटा क्लिक, पेटीएम जैसे दिग्गज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को ब्लैक फ्राइडे सेल में कई आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट पेश करते है। 

ये भी पढ़ेः- Redmi A4 5G Vs Redmi 13C: 9 हजार से कम में कौन-सा फोन है बेस्ट? जानें दोनों में कौन ज्यादा बेहतर

Black Friday Sale: क्रोमा पर मिलेगा इन प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट

Croma announced Black Friday Sale 
  • एसेसरीज - 60%
  • स्मॉल अप्लायसेंज- 60% 
  • किचन अप्लायसेंज- 60%
  • ग्रूमिंग- 60%
  • वियरेबल- 60% 
  • हेडफोन्स- 60%

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स 60-40% 

  • स्पीकर
  • माइक्रोवेव्स और ऑवन्स 
  • एसेसरीज 
  • किचन इलेक्ट्रॉनिक अप्लायसेंज 

स्मार्टफोन और अन्य टेक डिवाइस 40 से 20% 

  • स्मार्टफोन 
  • एयर कंडीशनर 
  • वॉशिंग मशीन 
  • टेलीविजन 
  • रेफ्रिजरेटर 
  • लैपटॉप

 

Similar News