cmf phone 2 pro के आने से पहले Phone 1 की कीमत धड़ाम: पहली बार मिल रही ₹7,600 की भारी छूट, अभी करें बुक
cmf phone 1 Massive Price cut: सीएमएफ के नए फोन cmf phone 2 pro से पहले अमेजन पर cmf phone 1 की कीमत में ₹7,600 भारी गिरावट देखी गई है।
cmf phone 1 Massive Price cut: cmf भारत में समेत ग्लोबली मार्केट में आज अपना नया स्मार्टफोन cmf phone 2 pro को लॉन्च करने जा रहा है। यह अल्ट्रा स्लिम फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ दस्तक देगा। अब इस फ्लैगशिप फोन की लॉन्चिंग से पहले cmf के पुराने डिवाइस phone 1 की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर cmf Phone 1 इस वक्त पहली बार ₹7,600 की भारी छूट के साथ मिल रहा है।
यदि आप बजट दाम में कोई बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो cmf Phone 1 एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें 8 GB RAM के साथ 50MP Main Camera और Super AMOLED Display मिलती है। आइए अब इस स्मार्टफोन के ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में भी विस्तार से जानते हैं।
cmf phone 1 अमेजन ऑफर प्राइस
अमेजन पर इस समय cmf phone 1 पूरे 35% की छूट के साथ ₹14,399 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस ₹21,999 है। खास बात है कि फोन को एसबीआई क्रेडिट कार्ड EMI ट्रैक्सन पर 10% (1000 रुपये तक) तत्काल छूट का फायदा उठा सकते हैं। इससे आप इसे अधिक प्रभावी कीमत पर अपना बना सकते हैं।
य़े भी पढ़े-ः CMF Phone 2 Pro भारत में आज होगा लॉन्च: चेक करें कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी डिटेल्स
cmf phone 1 में क्या है खास?
स्क्रीन: इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह HDR10+ को सपोर्ट करता है और 1 बिलियन से भी अधिक रंग दिखाने में सक्षम है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000+ निट्स तक पहुंच सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है।
कैमरा: फोन में 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एक पोर्ट्रेट सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे दो दिनों की बैटरी लाइफ के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। कंपनी के अनुसार यह लगातार 22 घंटे तक यूट्यूब चलाने में सक्षम है।
मदरबोर्ड कॉम्पोनेंट्स: फोन में जियो-मैग्नेट सेंसर (एक छोटा कंपास जो GPS के मुकाबले कम बैटरी खपत करता है), जाइरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर (जो दिशा और झुकाव को पहचानते हैं) शामिल हैं।
प्रोसेसर और रैम: फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर है, जिसका AnTuTu स्कोर लगभग 673,000 बताया गया है। इसमें 16GB तक RAM मिलती है।
अन्य फीचर्स:
इसमें हैप्टिक मोटर्स, 5G, WiFi, ब्लूटूथ, GPS जैसे सभी ज़रूरी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और नीचे की ओर एक स्पीकर है जिसका डिज़ाइन वायलिन के चेंबर जैसा है, जिससे शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है।