अब ChatGPT करेगा online शॉपिंग में मदद: मिनटों में बताएगा किफायती दाम, रिव्यू और बेस्ट डील्स! 

ChatGPT Shopping Update: OpenAI ने ChatGPT में एक शानदार नया फीचर जोड़ा है, जो अब आपकी online शॉपिंग को और भी आसान और स्मार्ट बना देगा।

Updated On 2025-04-29 15:33:00 IST
अब ChatGPT करेगा online शॉपिंग में मदद।

ChatGPT Shopping Update: ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। OpenAI ने ChatGPT में एक शानदार नया फीचर जोड़ा है, जो अब आपकी शॉपिंग को और भी आसान और स्मार्ट बना देगा। इस अपडेट के साथ, ChatGPT न सिर्फ आपको प्रोडक्ट सर्च करने में मदद करेगा, बल्कि आपको उनके रिव्यू, कीमत की तुलना और सबसे किफायती डील्स भी कुछ ही सेकंड में दिखा देगा। खास बात है कि यहां आपको विज्ञापन या प्रमोशन भी नहीं देखना पड़ेगा। 

इसके लिए बस आपको जो प्रोडक्ट खरीदना है, उसके बारें में ChatGPT से सामान्य भाषा में पूछ सकते हैं।  उदाहरण के लिए-  “सिर्फ ₹1000 के अंदर बेस्ट ईयरबड्स कौन से हैं?” और फिर एआई आपको साफ-सुथरे, तस्वीरों सहित और भरोसेमंद प्रोडक्ट का सुझाव देगा।  

ये भी पढ़े-ः iQOO Z10 Turbo और Turbo Pro लॉन्च: 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, देखें कीमत

कौन कर सकता है इस फीचर का यूज? 
यह सुविधा GPT-4o मॉडल में डिफॉल्ट रूप से शामिल है और यह दुनिया भर में प्लस और प्रो- सभी यूज़र्स के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। खास बात है कि इसके लिए आपको लॉगिन तक करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपनी भाषा में प्रोडक्ट के बारें में पूछना है, फिर ChatGPT आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शंस दिखाएगा। इसमें आप फैशन, ब्यूटी, होम गुड्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कैटेगरीज से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।  

ये भी पढ़े-ः सावधान: ! मई 2025 से इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्या है कारण  

गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर 
OpenAI ने बताया है कि जब ChatGPT आपको शॉपिंग के लिए प्रोडक्ट दिखाता है, तो वह जानकारी (जैसे प्रोडक्ट का नाम, उसकी कीमत, और लोगों के रिव्यू ) भरोसेमंद वेबसाइटों से ली जाती है। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि ये सुझाव सिर्फ आपकी मदद के लिए हैं। इनमें कोई विज्ञापन नहीं होगा और OpenAI को आपकी खरीदारी से कोई पैसा नहीं कमाएंगा।

OpenAI का मकसद है कि लोग ChatGPT का इस्तेमाल गूगल की तरह करें, लेकिन बिना किसी ऐड या स्पॉन्सर कंटेंट के। यानि जो भी जानकारी मिले, वह साफ, सीधी और यूज़र के काम की हो। हालांकि ओपनएआई का यह नया फीचर गूगल सर्च को कड़ी टक्कर दे सकता है।  
 

Similar News