Amazon Summer Sale में बंपर डील: मात्र ₹9,749 में खरीदें Apple AirPods 4; तुंरत करें ऑर्डर
Amazon Summer Sale 2025: Apple के लोकप्रिय ईयरबड्स AirPods 4 अमेजन सेल में इस समय 10 हजार रुपए से भी कम कीमत मिल रहे हैं।
Amazon Summer Sale 2025 : यदि आप आीफोन या एंड्रॉयइड के लिए नए एयरपोड्स लेने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Apple के लोकप्रिय वायरलेस ईयरबड्स AirPods 4 अब Amazon Great Summer Sale के दौरान धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।
खास बात यह है कि यह Apple के लेटेस्ट जनरेशन AirPods हैं, न कि पुराने स्टॉक या पुराने वर्जन, जिन्हें 10 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इतनी कीमत पर यह डील Apple के ऑडियो प्रोडक्ट्स में अब तक की सबसे बेहतरीन मानी जा रही है। इसलिए बिना देरी किए आइए फटाफट इस अमेजन डील के बारें में डिटेल से जानें...
Apple AirPods 4 का अमेजन ऑफर
इस समय अमेजन पर यह एयरपोड्स 11,499 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए लिस्टिड है। जबकि इनका लॉन्चिंग प्राइस 12,900 रुपए है। खास बात है कि यदि आप HDFC बैंक के डेबिट कार्ड से 6 महीने या उससे ज़्यादा की EMI (किस्तों) में इन बड्स को खरीदते हैं, तो आपको 10% यानी अधिकतम छूट ₹1,750 तक की तुरंत छूट (Instant Discount) मिलेगी। यदि आपको यह बैंक ऑफर मिल जाता है, तो आप एप्पल के न्यू जनरेशन के यह शानदार एयरपोड्स मात्र 9,749 रुपए में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Vivo Y19 5G लॉन्च: सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी 5G कनेक्टिविटी, AI कैमरा और 5,500mAh बैटरी
Apple AirPods 4 के फीचर्स
Apple ने AirPods 4 के डिज़ाइन को पहले से ज्यादा आरामदायक और एर्गोनॉमिक बनाया है। जो यूज़र इन-ईयर सिलिकॉन टिप्स से बचना चाहते हैं, उनके लिए यह डिज़ाइन काफी पसंद किया जा रहा है। नए AirPods हल्की ट्रैवल या वॉकिंग के दौरान कानों में अच्छी तरह फिट रहते हैं और बाहर नहीं निकलते।
H2 चिप के साथ शानदार ऑडियो अनुभव
AirPods 4 में Apple की नई H2 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो साउंड क्वालिटी को एक नए लेवल पर ले जाती है। इसमें लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर और हाई डायनामिक रेंज एम्पलीफायर शामिल है, जो बेहतर बास और क्लियर ऑडियो देता है। इसके अलावा Adaptive EQ और Personalised Spatial Audio जैसी सुविधाएं भी हैं, जो खासकर iPhone यूज़र्स के लिए बेहतरीन अनुभव देती हैं।
स्मार्ट फीचर्स और दमदार बैटरी
AirPods 4 में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि Voice Isolation, Beam-forming माइक्रोफोन, और Find My ऐप के साथ इंटीग्रेशन। इसमें Personalised Volume और हेड मूवमेंट कंट्रोल भी मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो ये एक बार चार्ज करने पर लगभग 5 घंटे चलती है और चार्जिंग केस के साथ इसकी कुल बैटरी लाइफ 30 घंटे तक बढ़ जाती है। यह मॉडल अब USB-C पोर्ट के साथ आता है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता।