BSNL National Wi-Fi Roaming सर्विस शुरू: अब FTTH यूजर्स कहीं भी ले सकेंगे तेज इंटरनेट स्पीड का मजा, जानें कैसे

BSNL ने National Wi-Fi Roaming सर्विस को शुरू किया है। इस सर्विस के जरिए FTTH यूजर्स वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए देशभर में कहीं भी हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।

Updated On 2024-11-16 10:15:00 IST
bsnl national wifi roaming service भारत में शुरू हुई।

BSNL National Wi-Fi Roaming service started: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक नई सर्विस को शुरू कि है। इस सर्विस का नाम नेशनल Wi-Fi रोमिंग है। यह सर्विस BSNL FTTH (फाइबर-टू-द-होम) यूजर्स को देशभर में कहीं भी बीएसएनएल के नेटवर्क से कनेक्ट कर सकेंगे।

वर्तमान में BSNL के FTTH ग्राहक केवल फिक्स्ड लोकेशन पर ही हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस का उपयोग कर सकते है, यानी जहां राउटर रेंज है। लेकिन अब BSNLकी नई वाई-फाई रोमिंग सर्विस के जरिए  FTTH यूजर्स भारत के किसी भी कोने में ब्रॉडबैंड कनेक्शन के हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। 

ये भी पढ़ेः- BSNL D2D सर्विस शुरू: बिना नेटवर्क के कर सकेंगे कॉल, SoS मैसेज और UPI पेमेंट

BSNL की नई सर्विस का कैसे करें उपयोग?
BSNL नेशनल  Wi-Fi रोमिंग सर्विस का उपयोग करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले तो एक एक्टिव BSNLFTTH प्लान की आवश्यता होगी। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए कुछ स्टेप्स इस प्रकार है..  

1. सबसे पहले BSNLवाई-फाई रोमिंग पोर्टल https://portal.bsnl.in/ftth/wifiroaming पर जाएं। 
2. अब अपना एक्टिव BSNLFTTH नंबर डालें।
3. फिर , BSNLFTTH के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें। 
4. अब कैप्चा कोड को इंटर करें।
5. अब अपने नंबर पर आए OTP को वेरिफाई करें।  

बीएसएनएल की वाई-फाई रोमिंग सेवा कैसे काम करती है?
नई वाई-फाई रोमिंग सेवा विशेष रूप से बीएसएनएल एफटीटीएच उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है और इसे भारत भर में कंपनी के वाई-फाई हॉटस्पॉट के नेटवर्क के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद, उपयोगकर्ता जहाँ भी जाएँ, आसानी से “BSNLWiFi_Roaming” नेटवर्क ढूँढ़ सकते हैं और उससे जुड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ेः- Google Chrome में हुए 4 बडे़ अपडेट:  iPhone पर शॉपिंग और नेविगेशन होगा आसान, जानें कैसे  

इसका मतलब है कि अब यूजर्स को कैफ़े, मॉल, सार्वजनिक क्षेत्र या दफ़्तर जैसे बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर जाने के लिए महंगे मोबाइल डेटा पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं है। उदाहरण के लिए, दिल्ली और बैंगलोर के बीच अक्सर यात्रा करने वाला व्यक्ति अब बीएसएनएल के वाई-फाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ा रह सकता है।

अन्य नई बीएसएनएल सेवाएं
अपनी राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा के साथ-साथ, बीएसएनएल ने हाल ही में भारत के चुनिंदा क्षेत्रों में आईएफटीवी नामक पहली फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा भी शुरू की है । यह दूरसंचार FTTH नेटवर्क का लाभ उठाकर उपयोगकर्ताओं को 500 से अधिक चैनलों सहित लाइव टीवी सेवाएँ प्रदान करता है। खास बात यह है कि आईएफटीवी स्ट्रीमिंग के लिए डेटा का इस्तेमाल यूजर के एफटीटीएच डेटा पैक से नहीं होता है, जिससे बिना किसी रुकावट के टीवी देखने की सुविधा मिलती है।

Similar News