Boult X45: 40 घंटे के प्लेटाइम वाले बड्स पर ₹4200 की तगड़ी छूट; फटाफट करें ऑर्डर  

Boult X45 available Huge discount: फ्लिपकार्ट सेल में Boult X45 बड्स को 4200 रुपए के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह बड्स टोटल 40 घंटे का प्लेटाइम देते हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-06-09 15:37:00 IST
Boult X45 ईयरबड्स पर 4200 रुपए की मिल रही भारी छूट।

Boult X45 available Huge discount: बोल्ट के Boult X45 ईयरबड्स फ्लिपकार्ट पर धांसू छूट के साथ लिस्टिड है। यह बड्स टोटल 40 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। खास बात है कि Boult X45 बड्स पर एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इससे इनकी कीमत और भी कम हो जाती हैं। चलिए अब इन बड्स के फीचर्स और ऑफर प्राइस के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Boult X45 का ऑफर प्राइस 
फ्लिकार्ट पर इस समय यह बड्स 84 प्रतिशत की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन बड्स का ओरिजनल प्राइस 4,999 रुपए है लेकिन आप इन्हें छूट के बाद केवल 799 रुपए में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं बड्स को यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट भी मिल जाती हैं। यह बड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। 

Boult X45 के स्पेक्स 
बोल्ट के यह बड्स 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, ग्रे, व्हाइट, एक्स ब्लैक, प्रो ब्लू के साथ खऱीद के लिए उपलब्ध है। बड्स में क्रिस्टल-क्लियर वॉयस कॉल और वर्चुअल मीटिंग, सुनिश्चित करने के लिए ज़ेन क्वाड माइक ENC फीचर का उपयोग किया गया है। बड्स में साउंड को इमर्सिव बनाने के लिए 13 mm BoomX ड्राइवर्स बास दिए गए है। यह बड्स टोटल 40 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। 

ये भी पढ़ेः- OPPO A58: पहली बार 2500 रुपए तक छूट! एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी, जल्द करें Order

कंपनी का दावा है कि बड्स को मात्र 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 100 मिनट तक का प्लेटाइम पाया जा सकता है। ईन ईयरबड में कनेक्टिवी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मिलती है, जो लो-लेटेंसी के साथ टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए लैग-फ़्री ऑडियो में डुबो देता है। इसके अलावा इन बड्स में IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट फीचर की सुविधा भी मिलती हैं।
 


 

Similar News