Boat ने लॉन्च किया Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds, कीमत 1 हजार से कम

Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds Launch: बोट ने भारतीय बाजार में एक शानदार ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 1 हजार से भी कम है। शानदार डिवाइस वाले ये ईयरबड्स 35 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं।

Updated On 2024-07-24 19:50:00 IST
Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds Launch.

Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds Launch: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता बोट ने एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन TWS ईयरबड्स को किया। बोट एयरडोप्स अल्फा ईयरबड्स को पिछले साल लॉन्च किया गया था। नया मॉडल दमदार फीचर्स के साथ आता है और इसकी कीमत भी 1 हजार रुपए से कम रखी गई है।

Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds Launch: डिजाइन
एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन का डिजाइन बेहद आकर्षक है। ईयरबड्स कस्टम बॉक्स में आते हैं, जिसमें आगे की तरफ डेडपूल और वूल्वरिन और पीछे की तरफ डेडपूल की इमेज है। चार्जिंग केस में मार्वल स्टूडियो और डेडपूल की ब्रांडिंग भी है, जिसमें नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट है। ईयरबड्स रेड और ब्लैक कलर उपलब्ध हैं, जिसमें एक ईयरबड पर डेडपूल का चिह्न और दूसरे पर boAt का लोगो है।

Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds Launch: खासिय
ये ईयरबड्स 13mm ड्राइवर से लैस हैं जो बोट की सिग्नेचर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एक बार चार्ज होने पर 35 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा, ASAPTM चार्ज तकनीक से सिर्फ 5 मिनट के चार्ज पर 60 मिनट तक प्लेबैक देते हैं।

यह भी पढ़ेंः Nubia Z60 Ultra का अल्ट्रा लीडिंग वर्जन लॉन्च,  50MP कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh बैटरी

ईयरबड्स में डुअल माइक्रोफोन भी हैं, जिसमें क्लियर कॉल के लिए ENXTM तकनीक, स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए 50ms लो लेटेंसी वाला बीस्ट मोड है।

Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition earbuds Launch: कीमत और उपलब्धता
बोट एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,099 रुपए और बोट की आधिकारिक वेबसाइट boat-lifestyle.com पर महज 999 रुपए है।

Similar News