Airtel Network: कश्मीर के गांव-गांव तक पहुंचा एयरटेल का नेटवर्क, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

Airtel ने भारतीय सेना के साथ मिलकर कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा जिलों के दूरदराज के गांवों में मोबाइल नेटवर्क सेवा का विस्तार किया है। ये गांव LoC के पास स्थित हैं।

Updated On 2024-12-18 16:08:00 IST
airtel connectivity in kashmir

Airtel Network connectivity in kashmir: भारती एयरटेल ने भारतीय सेना के साथ मिलकर कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा जिलों के दूरदराज के गांवों में मोबाइल नेटवर्क सेवा का विस्तार किया है। ये गांव नियंत्रण रेखा (LoC) के पास उत्तर कश्मीर के दुर्गम इलाकों में स्थित हैं। यह पहल प्रधानमंत्री वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य डिजिटल अंतर को कम करना और अलग-थलग पड़े समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ना है।

नए मोबाइल टावर और कनेक्टिविटी का लाभ
एयरटेल
ने इन इलाकों में 15 मोबाइल टावर स्थापित किए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और LOC पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को बेहतरीन कनेक्टिविटी का लाभ मिल रहा है। इन गांवों में कच्छल, बलबीर, रजदान पास, तया टॉप, उस्ताद, काठी और चीमा शामिल हैं, जो केरन, मच्छल, तंगधार, गुरेज और उरी घाटी क्षेत्रों में स्थित हैं।

यह नेटवर्क न केवल सैनिकों को अपने परिवार से जुड़े रहने में मदद करता है, बल्कि ऑपरेशनल कॉर्डिनेशनल को भी मजबूत करता है। एयरटेल अब इन दूरस्थ क्षेत्रों में सेवा देने वाली एकमात्र निजी टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में IP69 रेटिंग वाला पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, देखें फीचर्स

कंपनी नेटवर्क विस्तार पर काम कर रही है
Airtel ने दुर्गम और चुनौतीपूर्ण इलाकों में नेटवर्क सेवा सुधारने के लिए भारतीय सेना के साथ पहले भी काम किया है। हाल ही में, कंपनी ने गलवान नदी क्षेत्र और दौलत बेग ओल्डी (DBO) में कनेक्टिविटी स्थापित करने में सफलता पाई थी। DBO भारत का सबसे उत्तरी सैन्य पोस्ट है।

Similar News