भारत में 25 साल पूरे होने पर Acer का बड़ा कदम, बेंगलुरु में खोला नया स्टोर

Acer store in India: भारत में 25 साल पूरे होने पर एसर ने भारत में अपना दूसरा मेगा स्टोर ओपन किया। कंपनी का फोकस टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों तक पहुंच बनाने पर है।

Updated On 2024-11-25 07:25:00 IST
एसर ने भारत में अपना दूसरा मेगा स्टोर ओपन किया।

Acer store in India: एसर ने भारत में अपना दूसरा मेगा स्टोर, एसर प्लाजा, बेंगलुरु के एंबेसी हाइट्स, अशोक नगर में लॉन्च किया है। यह लॉन्च अहमदाबाद में इसी हफ्ते खुले पहले एसर प्लाजा के बाद किया गया है।

ग्राहकों को मिलेगा अत्याधुनिक अनुभव
इस नए स्टोर में एसर और एसरप्योर के कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जिनमें लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर्स और अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं। एसर प्लाजा का मकसद ग्राहकों को एक इमर्सिव शॉपिंग अनुभव देना और नवीनतम तकनीकों को उनके सामने प्रस्तुत करना है।

भारत में एसर का 25 साल पूरा
एसर ने भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी का फोकस टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों तक पहुंच बनाने पर है। भारत में अपने 25 साल पूरे करने के मौके पर एसर का यह कदम भारतीय बाजार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भारत में दूसरे स्टोर ओपन होने पर एसर का सीईओ
एसर के सीईओ ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नई तकनीक और बेहतर अनुभव लेकर आ रहे हैं। बेंगलुरु में दूसरा मेगा स्टोर खोलना हमारी इस प्रतिबद्धता का हिस्सा है।"

Similar News