₹30,000 से भी कम में मिल रही 3 स्टार एनर्जी वाली एसी, फटाफट करें ऑर्डर; सस्ते में खरीदारी का आखिरी मौका

Amazon Sale: अमेजन की ग्रेट समर सेल 2 मई 2024 से शुरु है, जो आज खत्म हो रही हैं। सेल में 30000 से कम कीमत में 3 स्टार एनर्जी वाली एसी मिल रही हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-05-07 16:02:00 IST
top 3 Inverter Split AC पर 65 प्रतिशत की भारी छूट।

Amazon Sale 2024 End Today: अगर सस्ते में एसी खरीदना चाहते है तो आपके पास आज आखिरी मौका है। क्योंकि अमेजन की ग्रेट समर सेल 7 मई 2024 को खत्म होने जा रही हैं। इस सेल में 55 फीसदी की तगड़ी छूट के साथ विंडो एसी, स्प्लिट एसी और इन्वर्टर एसी मिल रही हैं। सेल में आप 30 हजार रुपए से कम कीमत में एक एडवांस फीचर वाले एसी को खऱीद सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही टॉप 3 एसी की लिस्ट लेकर आए है। चलिए इन एसी के स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC
0.8 टन की क्षमता वाला यह स्प्लिट एसी 100 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए उपयुक्त है। यह एसी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। यह एसी 31% की भारी छूट के साथ 25,990 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। 

Lloyd 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC  
Lloyd का यह एसी 90 वर्ग फुट तक के छोटे या माध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त है। यह रिमोट कंट्रोल एसी 5 कूलिंग मोड के साथ आती हैं। यह 4 वे एयर स्विंग के साथ स्टेबलाइजर फ्री तो सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 26,990 रुपए है। 

ये भी पढ़ेः- Xiaomi summer sale 2024: टीवी, स्मार्टफोन, पैड और अन्य डिवाइस पर 65% तक की तगड़ी छूट; तुरंत करें ऑर्डर

Lloyd 1.0 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC
1 टन की क्षमता वाली यह विंडो एसी R32 रेफ्रिजरेंट फीचर के साथ आती हैं। यह 100 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए उपयुक्त है। इसमें कॉपर ट्यूब और ब्लू फिन्स कॉइल्स दी गई है। अमेजन पर यह 24,990 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ेः- Samsung के इस धांसू 5G फोन के गिर गए दाम! 10 हजार से कम में मिल रहा पावरफुल प्रोसेसर के साथ 50MP कैमरा

Similar News