बारिश, धूल और झटकों का सामना करने वाला सस्ता Moto G66j 5G लॉन्च: जानें इसके जबरदस्त फीचर्स
Moto G66j 5G दमदार परफॉर्मेंस के साथ मजबूत डिजाइन वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 120Hz डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Moto G66j 5G phone price speacification
Moto G66j 5G Launched: Motorola ने जापान में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G66j 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे सबसे ताकतवर और टिकाऊ स्मार्टफोन है, जो न सिर्फ दमदार फीचर्स से लैस है बल्कि मजबूती के मामले में भी किसी फ्लैगशिप से कम नहीं है। G66j 5G को खासतौर पर कठिन परिस्थितियों में झेलने के लिए तैयार किया गया है।
IP68/IP69 और MIL-STD-810H जैसे मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह फोन बारिश, धूल और झटकों का आसानी से सामना कर सकता है। इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी, 32MP का फ्रंट कैमरा और MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर्स मिलते भी हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल और कीमत।
Moto G66j 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Moto G66j 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेज़ोल्यूशन (2400 x 1080p) और 391ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.7-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हुड के नीचे, Moto G66j 5G में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर है, जिसमें 2.6GHz पर क्लॉक किए गए दो हाई-परफॉरमेंस कोर और 2.0GHz पर छह दक्षता कोर शामिल हैं।
यह 8GB RAM के साथ आता है, जिसे RAM बूस्ट का उपयोग करके 24GB तक बढ़ाया जा सकता है, और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के मोर्चे पर, Moto G66j में 50MP का Sony LYT-600 मुख्य सेंसर है, जिसे 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए, इसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए क्वाड पिक्सल तकनीक वाला 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 60fps (रियर) और 30fps (फ्रंट) पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
शक्तिशाली बॉडी और कनेक्टिविटी फीचर्स
Moto G66j में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, NFC और डुअल सिम (नैनो सिम/eSIM) जैसे विकल्प दिए गए हैं। अन्य विशेषताओं में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल माइक्रोफोन, FM रेडियो के लिए सपोर्ट और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ThinkShield शामिल हैं। IP68/IP69 और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ, फ़ोन को धूल, पानी और कठोर परिस्थितियों का प्रतिरोध करने के लिए बनाया गया है, जबकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i स्क्रीन सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ता है।
Moto G66j 5G की कीमत और उपलब्धता
Moto G66j 5G को तीन कलर ऑप्शंस: Pantone Black Oyster, Pantone Dill, Pantone Gray Mist में पेश किया गया है। जापान में इसकी पहली सेल 10 जुलाई शुरू होगी। यहां G66 की कीमत JPY 34,800 (लगभग ₹18,400 या ~$220) रखी गई है। Moto G66 5G नाम से इसका ग्लोबल लॉन्च भी जल्द ही होने की उम्मीद है।