Moto लाया दो दमदार EarBuds: फुल चार्ज पर चलेंगे 48 घंटे तक, मिलेगा 3D ऑडियो, AI फीचर्स

मोटोरोला ने भारत में Moto Buds Loop और Moto Buds Bass लॉन्च किए है। इनकी शुरुआती कीमत 1,999 रुपए है। जानिए सेल डेट, प्राइस और फीचर्स।

Updated On 2025-08-28 16:40:00 IST

Moto Buds Loop and Moto Buds Bass Launch in India

Motorola ने आज (28 अगस्त 2025) भारत में अपने ऑडियो लाइनअप में दो नए ईयर बड्स लॉन्च किए है। इनका नाम Moto Buds Loop और Moto Buds Bass है। Moto Buds Loop बड्स को कंपनी पहले अप्रैल 2025 में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर चुकी हैं। अब यह भारत में पेश किए गए है। यह बड्स Bose द्वारा ट्यून किया गया है, और कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग केस सहित कुल 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।

वहीं, Moto Buds Bass हेडसेट कुल 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने की क्षमता रखते हैं। कंपनी का दावा है यह हेडसेट 50dB तक की एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) प्रदान करता है।

Moto Buds Loop और Moto Buds Bass की भारत में कीमत

Moto Buds Loop की भारत में कीमत ₹7,999 रखी गई है , जो भारत में Trekking Green रंग में पेश किए गए है। वहीं, Moto Buds Bass की कीमत ₹1,999 है। यह Pantone-प्रमाणित Blue Jewel, Dark Shadow, और Posy Green रंगों में उपलब्ध होगा। Moto Buds Loop की बिक्री 1 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Moto Buds Bass की बिक्री 8 सितंबर से होगी। ये ईयरफोन्स Flipkart, Motorola India की ई-स्टोर वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

Moto Buds Loop के फीचर्स

Moto Buds Loop में 12mm ड्राइवर्स लगे हैं, जिन्हें Bose ने ट्यून किया है, जिससे यह शानदार ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। यह Spatial Sound टेक्नोलॉजी का समर्थन करता है, जो उपयोगकर्ताओं को 3D जैसा immersive ऑडियो अनुभव देता है। हर ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन, वॉयस पिकअप सेंसर और CrystalTalk AI तकनीक मौजूद है, जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को कम कर स्पष्ट आवाज़ सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, यह Moto AI और Smart Connect फीचर्स को सपोर्ट करता है और Moto Buds ऐप के साथ भी पूरी तरह संगत है।


कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है, जो एक साथ दो डिवाइसेज़ से कनेक्ट होने की सुविधा प्रदान करता है। Moto Buds Loop को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करती है। बैटरी की बात करें तो, यह एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलता है, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 39 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। साथ ही, केवल 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में भी आप 3 घंटे तक इसका उपयोग कर सकते हैं।

Moto Buds Bass के फीचर्स

मोटो बड्स बास में 12.4 मिमी कम्पोजिट डायनेमिक ड्राइवर और हाई-रेज़ LDAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट के साथ आते है। यह TWS इन-ईयर हेडसेट ट्रांसपेरेंसी, अडैप्टिव और ऑफ मोड के साथ 50dB तक ANC सपोर्ट करता है। यह स्पैटियल ऑडियो और मोटो बड्स ऐप कम्पैटिबिलिटी को सपोर्ट करता है, जिससे ANC, EQ मोड और टच कंट्रोल कस्टमाइज़ेशन की सुविधा मिलती है।

मोटो बड्स बास गूगल फ़ास्ट पेयर, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। प्रत्येक ईयरबड में तीन माइक्रोफ़ोन हैं जो क्रिस्टलटॉक AI, ENC और स्पष्ट कॉल के लिए एंटी-विंड नॉइज़ रिडक्शन को सपोर्ट करते हैं।

वायरलेस हेडसेट के बारे में कहा गया है कि यह सात घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, और केस के साथ, एक बार चार्ज करने पर यह 48 घंटे तक चल सकता है। 10 मिनट के क्विक चार्ज से दो घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। बड्स को IP54 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है।

Tags:    

Similar News