LG ने भारत में लॉन्च की OLED evo और QNED evo TV सीरीज: जानें कीमत-फीचर्स
एलजी इंडिया ने 2025 की अपनी नई OLEDevo और QNEDevo टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। दोनों टीवी मॉडल्स में Alpha AI Processor Gen2 चिप है। जानिए इनकी कीमत और खासियत।
LG OLED evo Smart Tv series
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी LG ने भारत में अपनी प्रीमियम स्मार्ट टीवी रेंज OLED evo और QNED evo सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने टीवी को न सिर्फ बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ पेश किया है, बल्कि इसमें लेटेस्ट Alpha AI Processor Gen 2 और एडवांस AI फीचर्स को भी शामिल किया गया है। नई टीवी रेंज को 43 इंच से लेकर 100 इंच तक के कई स्क्रीन साइज में उतारा गया है, जो हर तरह के यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
LG OLED evo स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स
LG की प्रीमियम OLED evo सीरीज में सबसे बड़ा 97 इंच का G5 Ultra Large मॉडल है जिसकी कीमत ₹24,99,990 है। इसके अलावा G5 सीरीज में 55, 65 और 77 इंच के मॉडल मिलेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत ₹2,67,990 है।
C5 सीरीज को ज्यादा विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें 42, 48, 55, 65, 77 और 83 इंच तक के वेरिएंट मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,49,990 से शुरू होती है। वहीं, B5 सीरीज 55 और 65 इंच साइज में आएगी जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,93,990 रखी गई है।
LG QNED evo टीवी की रेंज और कीमत
QNED evo सीरीज में LG ने 100 इंच का टीवी पेश किया है जिसकी कीमत ₹11,99,990 है। इसके अलावा 91A सीरीज में 55, 65 और 77 इंच के मॉडल की कीमत ₹1,49,990 से शुरू होती है। QNED8GA/XA सीरीज के टीवी 55, 65 और 75 इंच में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत ₹1,19,990 है। सबसे किफायती QNED8BA सीरीज 43, 55, 65 और 75 इंच के वेरिएंट में मिलेगी जिसकी कीमत सिर्फ ₹74,990 से शुरू होती है। ये सभी टीवी LG की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
धांसू AI फीचर्स से लैस है नई टीवी रेंज
LG की नई OLED evo और QNED evo सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट webOS प्लेटफॉर्म दिया गया है, जो Apple AirPlay और Google Cast सपोर्ट करता है। टीवी में मिलने वाले AI Picture Pro और AI Sound Pro फीचर्स से पिक्चर क्वालिटी ज्यादा क्लियर और साउंड ज्यादा रिच मिलेगा। इसके साथ ही वर्चुअल 9.1.2 Channel Surround Sound सपोर्ट, 165Hz हाई रिफ्रेश रेट, और 4K Ultra HD Resolution का मजा मिलेगा। टीवी में Brightness Booster Ultimate के साथ ब्लू लाइट कंट्रोल, डायनमिक टोन मैपिंग और स्मार्ट AI पर्सनलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर की पसंद के हिसाब से कंटेंट सजेस्ट करते हैं।