Lava Storm Play and Storm Lite 5G: 13 जून को लॉन्च होंगे लावा के दो पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

लावा 13 जून को दो नए 5G स्मार्टफोन — स्टॉर्म प्ले और स्टॉर्म लाइट — लॉन्च करने जा रहा है। इनमें मिलेगा डाइमेंसिटी 7060 प्रोसेसर, LPDDR5 RAM, 120Hz डिस्प्ले और उन्नत 5G फीचर्स। जानें पूरी डिटेल।

Updated On 2025-06-09 18:35:00 IST

Lava Storm Play and Storm Lite 5G: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने दो नए 5G स्मार्टफोन- लावा स्टॉर्म प्ले और लावा स्टॉर्म लाइट 5G के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कंपनी ने कहा है कि वह इन दोनों फोन को भारतीय बाजार में 13 जून को पेश करेगी।। यह लॉन्च लावा स्टॉर्म 5G (2023) के बाद कंपनी की स्टॉर्म सीरीज को और आगे बढ़ाएगा।

Lava Storm Play and Storm Lite 5G: क्या है खासियत?

लावा स्टॉर्म प्ले को खास तौर पर गेमिंग और मल्टीटास्किंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो कि पहले के Dimensity 7025 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी, जिससे यूज़र्स को स्मूद गेमिंग और फास्ट एप परफॉर्मेंस मिलेगी।

वहीं, स्टॉर्म लाइट 5G में एक बड़ी 6.78-इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसके अलावा, इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होगी। यह फोन उन यूजर्स के लिए उपयुक्त होगा जो स्टाइल, परफॉरमेंस और 5G एक्सेसिबिलिटी चाहते हैं।

Lava Storm Play and Storm Lite 5G: उपलब्धता

लावा स्टॉर्म प्ले और स्टॉर्म लाइट 5G दोनों स्मार्टफोन Amazon.in और लावा के ऑफिशियल ई-स्टोर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News