चार 50MP कैमरे वाले दो धाकड़ फोन लाया पॉपुलर ब्रांड: मिलेगी 90W चार्जिंग और 12GB रैम, देखें डिटेल

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Jovi ने Vivo के साथ मिलकर ब्राज़ील में अपने पहले दो 5G स्मार्टफोन- Jovi V50 5G और Jovi V50 Lite 5G लॉन्च कर दिए हैं। इनमें शानदार चार 50MP कैमरा मिलता है।

Updated On 2025-06-01 13:02:00 IST

Jovi V50 5G Series

Jovi V50 5G Series Launch: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Jovi ने Vivo के साथ मिलकर ब्राज़ील में अपने पहले दो 5G स्मार्टफोन- Jovi V50 5G और Jovi V50 Lite 5G लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों डिवाइसेज़ दमदार स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। खास बात यह है कि Jovi ब्रांड दरअसल Vivo के फोन्स का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे खासतौर पर ब्राज़ील के लिए तैयार किया गया है, जहां ‘Vivo’ नाम पहले से एक टेलीकॉम कंपनी के पास रजिस्टर्ड है। आइए जानते हैं इन नए फोन्स में क्या है खास।

Jovi V50 5G में क्या है खास?
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Jovi V50 5G और Jovi V50 Lite 5G में वही हार्डवेयर मिलता है जो Vivo V50 सीरीज़ के तहत अन्य बाजारों में पेश किए गए स्मार्टफोन्स में दिया गया है। Jovi V50 5G में 6.77 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित है।

डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 12GB LPDDR4x रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की ओर OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और Aura LED फ्लैश शामिल है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसे 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Jovi V50 Lite 5G के फीचर्स
दूसरी ओर, Jovi V50 Lite 5G भी 6.77 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 32MP का फ्रंट कैमरा और रियर साइड पर 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। यह फोन IP65 रेटेड है और Android 15 आधारित FunTouch OS 15 पर चलता है। इसे भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 6,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Tags:    

Similar News