टिकट बुकिंग स्कैम का भंडाफोड़: IRCTC ने 2.5 करोड़ फर्जी यूजर के आईडी ब्लॉक किए
IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम को हैक करने वाले 2.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी को ब्लॉक किया है। बॉट्स और स्क्रिप्ट्स का इस्तेमाल करके बुकिंग विंडो खुलते ही सेकंड्स में टिकट बुक किए जाते थे।
IRCTC Ticket Booking Fraud: भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम को हैक करने वाले एक बड़े साइबर रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस घोटाले में 2.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी का इस्तेमाल करके टिकटों की बुकिंग की जा रही थी, जिसके बाद IRCTC ने इन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है।
क्या था पूरा घोटाला?
बॉट्स और स्क्रिप्ट्स का इस्तेमाल करके बुकिंग विंडो खुलते ही सेकंड्स में टिकट बुक किए जाते थे।
2.9 लाख PNRs ऐसे मिले, जो बुकिंग शुरू होने से पहले ही जेनरेट हो चुके थे।
ये टिकट एजेंट्स के जरिए ब्लैक मार्केट में ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे।
आम यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में धकेल दिया जाता था, जबकि टिकट पहले ही बुक हो चुके होते थे।
IRCTC की कार्रवाई
इस धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए आईआरसीटीसी ने 2.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक कर दिए और एंटी-बॉट एप्लीकेशन लागू करके ऑटोमेटेड बुकिंग रोकी गई।
यात्रियों को राहत
इस कार्रवाई से त्योहारों और छुट्टियों के दौरान टिकट न मिलने की समस्या में कमी आएगी। IRCTC अब वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए सिस्टम को और सुरक्षित बना रहा है।