iQOO 15 भारत में लॉन्च: 100W चार्जिंग, 32MP सेल्फ़ी कैमरा और Snapdragon चिप से है लैस, जानिए कीमत

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5, 7000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग, और 32MP सेल्फ़ी कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते है।

Updated On 2025-11-26 13:49:00 IST

iQOO 15 भारत में लॉन्च हुआ।  

iQOO 15 भारत में हो गया है। यह आईक्यू का नवीनतम फ्लैगशिप हैंडसेट है। फोन में Qualcomm का फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। इसमें 7,000mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें 6.85-इंच का डिस्प्ले है, जो 2K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। भारत में यह फोन दो कलर वेरिएंट्स में Amazon के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसमें सुरक्षा के लिए 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

iQOO 15 की भारत में कीमत

iQOO 15 की कीमत भारत में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए ₹72,999 से शुरू होती है। टॉप-लाइन वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ ₹79,999 में उपलब्ध है।

शानदार ऑफर

हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी बैंक डिस्काउंट के रूप में ₹7,000 की छूट दे रही है, जिससे दोनों वेरिएंट्स की प्रभावी कीमत क्रमशः ₹64,999 और ₹71,999 हो जाती है।

1 दिसंबर से शुरू होगी सेल

नया हैंडसेट 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Amazon पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Priority Pass यूजर्स इसे 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। iQOO 15 Legend और Alpha Black रंगों में उपलब्ध है।

iQOO 15 की खासियतें और स्पेसिफिकेशन

iQOO 15 Android 16 आधारित OriginOS 6 के साथ आता है। कंपनी ने फोन के लिए पांच Android अपग्रेड और सात साल की सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

फोन में 6.85-इंच का Samsung M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2K रिज़ॉल्यूशन, 508 ppi पिक्सल डेन्सिटी और 6,000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें 1Hz ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी है। डिस्प्ले में एंटी-रिफ्लेक्टिव फिल्म और Wet Finger Control भी है, जिससे आप गीले या पसीने वाले हाथों से कॉल कर सकते हैं, फोटो क्लिक कर सकते हैं, वीडियो शूट कर सकते हैं और गेम खेल सकते हैं। इसमें ट्रिपल एंबियंट लाइट सेंसर भी हैं।

फोन में Qualcomm का 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है, जो Adreno GPU के साथ आता है, और इसमें 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS4.1 स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 4.18 मिलियन से अधिक अंक हासिल किए हैं। GPU परफॉर्मेंस 23%, Ray-Tracing 25%, सिंगल-कोर परफॉर्मेंस 20%, और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस 17% बेहतर है।

फोन में NPU परफॉर्मेंस 37% तक बेहतर है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए iQOO 15 में 8K VC कूलिंग सिस्टम है, जिसकी हीट डिसिपेशन एरिया 8,000 sq mm है। इसके अलावा, रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे Monster Halo एंबियंट लाइटिंग भी है।

कैमरा फीचर्स
iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा है, जो 1/1.56-इंच सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इसके अलावा, 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा मौजूद है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 3.7x “Lossless Zoom” और 10x डिजिटल ज़ूम के विकल्प के साथ 1/1.95-इंच सेंसर का उपयोग करता है। तीसरा कैमरा 50MP अल्ट्रावाइड है, जिसमें 1/2.76-इंच सेंसर है।

फ्रंट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा है, जिसका फ़ील्ड ऑफ़ व्यू 90 डिग्री है और यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps तक सपोर्ट करता है। कैमरा में AI Visual और Reflection Erase जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो Standard, Portrait और Landscape मोड्स में काम करते हैं।

Tags:    

Similar News