iPhone Craze: दिल्ली से मुंबई तक... iphone 17 के दीवाने हुए लोग, एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें
iphone 17 Series: दिल्ली से लेकर मुंबई तक बड़े शहरों में आईफोन 17 सीरीज का जुनून देखने को मिल रहा है। एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें हैं। देखें वीडियो...
दिल्ली से लेकर मुंबई तक iphone 17 का क्रेज।
iphone 17 Series Launch: आईफोन 17 सीरीज के मोबाइल फोन शुक्रवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। एप्पल ने लंबे समय के बाद नया मॉडल 'आईफोन 17 सीरीज' लॉन्च किया है, जिसका लोग बेसब्री इंतजार कर रहे थे। इसका लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं।
पहले बात करते हैं दिल्ली की। देश की राजधानी के साकेत सिटीवॉक मॉल में एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लाइन लगी हुई है। इनमें से ज्यादातर लोग देर रात से ही लाइन में खड़े हैं।
क्या बोले दिल्ली के लोग?
दिल्ली के एक कस्टमर ने कहा कि इस बार डिजाइन बदला गया है। उसने कहा कि पिछली बार उसके पास 15 प्रो मैक्स था और उसके मुकाबले ये काफी अच्छा अपग्रेड लगा। कैमरा भी काफी अपग्रेड कर दिया गया है और प्रोसेसर भी बदल गया है। बैटरी भी थोड़ी बढ़ गई है, इसलिए इसे खरीदने का मन हुआ।
वहीं, एक दूसरे कस्टमर ने आईफोन 17 सीरीज का फोन खरीदने के बाद कहा कि वह सुबह से ही लाइन में लगा हुआ था। वह भगवा कलर का आईफोन खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड है। उसने कहा, 'भारत में यह भगवा रंग का फोन बहुत लोकप्रिय हो जाएगा। मैं मुसलमान हूं, लेकिन मुझे यह रंग बहुत पसंद है।'
मुंबई के युवाओं में जबरदस्त क्रेज
मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर पर बड़ी संख्या में आईफोन खरीदने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। एक कस्टमर अमन चौहान ने कहा कि उन्होंने आईफोन 17 प्रो मैक्स खरीदे हैं। इनमें से एक 256 जीबी का और दूसरा 1 टीबी का है। अमन ने बताया कि वह रात 12 बजे से ही लाइन में लगकर इंतजार कर रहे थे और आखिरकार मोबाइल मिल गया।
वहीं, एक दूसरे कस्टमर अमन मेमन ने कहा कि वह आईफोन 17 प्रो मैक्स सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड है। उसने कहा कि एप्पल ने एक नया डिजाइन दिया है। इसमें ए19 बायोनिक चिप है, इसलिए गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। मेनन ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से इंतजार कर रहे थे।
आईफोन 17 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल?
दरअसल, 19 सितंबर से भारत के अंदर आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 मैक्स के साथ-साथ पहला आईफोन एयर भी शामिल है। पहले दिन से ही आईफोन 17 सीरीज की बिक्री जोर-शोर से शुरू हो गई है।