₹34,499 की प्रीमियम स्मार्टवॉच लाया पॉपुलर ब्रांड: फुल चार्ज पर चलेगी 7 दिन, मिलेंगे एडवांस हेल्थ फीचर्स

हुवावे ने भारत में प्रीमियम स्मार्टवॉच Huawei Watch D2 लॉन्च की है, जो मेडिकल ग्रेड ब्लड प्रेशर और ECG सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले, 7 दिन की बैटरी लाइफ और 80+ वर्कआउट मोड्स शामिल हैं।

Updated On 2025-10-03 16:10:00 IST

Huawei Watch D2 

हुवावे ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच Huawei Watch D2 लॉन्च की है। यह एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है, जो एडवांस फीचर्स और स्टाइलिश बैंड के साथ आती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत मेडिकल ग्रेड ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ईसीजी सपोर्ट है। इस डिवाइस में 1.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले, कई हेल्थ ट्रैकिंग ऑप्शन, और 7 दिनों की बैटरी लाइफ भी उपलब्ध है। आइए जानते हैं हुवावे वॉच D2 की सभी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

Huawei Watch D2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

हुवावे वॉच D2 में खासतौर पर कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ ट्रैकिंग फोक्स्ड फीचर्स है, जो कलाई पर क्लिनिकल सर्टिफाइड ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ईसीजी एनालिसिस प्रदान करता है। यह एक कॉम्पैक्ट हाई-प्रिसिजन एयर पंप, नेक्स्ट-जन सेंसर और एल्गोरिद्म के साथ काम करता है, जो बिना किसी बड़े और भारी डिवाइस के सही रीडिंग देता है। इस वॉच को यूरोप में CE-MDR सर्टिफिकेशन और चीन की नेशनल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से सर्टिफाइड है, जिससे इसके मेडिकल फंक्शन्स की विश्वसनीयता बढ़ती है।

इसमें 1.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है, और 26 मिमी का अल्ट्रा-नैरो मैकेनिकल एयरबैग फिट किया गया है। यूजर्स 9 से अधिक स्वास्थ्य मेट्रिक्स जैसे हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्किन टेंपरेचर, ईसीजी, आर्टेरियल स्टिफनेस और स्लीप क्वालिटी को मॉनिटर कर सकते हैं। फिटनेस के लिए 80 से अधिक वर्कआउट मोड्स उपलब्ध हैं। ईसीजी एनालिसिस सिंगल-लीड डेटा रिकॉर्ड करता है जो अनियमित हृदय गति की पहचान में मदद करता है, जबकि स्ट्रेस मॉनिटरिंग और वेलनेस इनसाइट्स संपूर्ण स्वास्थ्य की बेहतर समझ प्रदान करते हैं।

हुवावे ने इसके साथ ही लाइफस्टाइल पर केंद्रित फीचर्स भी दिए हैं जैसे प्रैक्टिव रिमाइंडर, गाइडेड चेक रूटीन, डॉक्टरों के लिए हेल्थ रिपोर्ट, और कॉल अलर्ट, नोटिफिकेशन, मौसम अपडेट जैसी रोजमर्रा की स्मार्ट सुविधाएं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 7 दिनों की सामान्य बैटरी लाइफ है और फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है। डिवाइस प्रीमियम डिजाइन के साथ ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

Huawei Watch D2 की कीमत और उपलब्धता

हुवावे वॉच D2 की कीमत भारत में ₹34,499 है (~$395)। यह लॉन्च ऑफर के तहत, यह 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक ₹33,499 में उपलब्ध होगी। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और rtcindia.net पर आज (3 अक्टूबर) से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News