Huawei ने लॉन्च की Pura 80 सीरीज़: 100W चार्जिंग के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स ,जानें कीमत

Huawei ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pura 80 को ल़ॉन्च किया है। इसमें 4 नए मॉडल शामिल है, जो शानदार कैमरा और दमदार बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स से लैस है।

Updated On 2025-06-12 11:01:00 IST

Huawei Pura 80 series

Huawei Pura 80 series: Huawei ने बुधवार को चीन में अपनी नई Pura 80 सीरीज़ लॉन्च की है। इस लाइनअप में शामिल हैं – Pura 80, Pura 80 Pro, Pura 80 Pro+, और Pura 80 Ultra वेरिएंट शामिल हैं। वेनिला Pura 80 में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और साथ ही 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है। इस बीच, दोनों प्रो मॉडल में 48MP के मैक्रो टेलीफोटो कैमरों के साथ 1-इंच 50Mp का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, Pura 80 Ultra वर्शन में एक नए स्विचेबल टेलीफोटो कैमरा सिस्टम है, जिसमें डुअल ऑप्टिकल फोकल लंबाई वाले दो लेंस शामिल हैं। साथ ही इनमें 100W चार्जिंग सुविधा मिलती है। यहां हम Huawei के इन नए 4 स्मार्टफोन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें....

Huawei Pura 80 Ultra की कीमत और फीचर्स
Huawei Pura 80 Ultra इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल है, जो एक अनोखे स्विचेबल टेलीफोटो कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है जो दो ऑप्टिकल ज़ूम (3.7x और 9.4x) सपोर्ट करता है, और एक मूवेबल प्रिज़्म की मदद से यह दो फोकल लेंथ्स को स्विच कर सकता है। इसके अलावा, इसमें 1-इंच का 50MP मुख्य कैमरा, 40MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 1.5MP Red Maple स्पेक्ट्रल कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फोन में 6.8-इंच की फुल-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। यह HarmonyOS 5.1 पर चलता है और इसमें 5,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत CNY 9,999 (लगभग ₹1,18,900) से शुरू होती है।

Huawei Pura 80 Pro+ की कीमत और फीचर्स
Huawei Pura 80 Pro+ इस मॉडल में 1-इंच का 50MP मुख्य कैमरा, 48MP मैक्रो टेलीफोटो कैमरा (4x ऑप्टिकल ज़ूम), 13MP फ्रंट कैमरा और 1.5MP Red Maple स्पेक्ट्रल कैमरा शामिल है। इसमें भी Ultra मॉडल जैसी 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, HarmonyOS 5.1, 5,700mAh बैटरी और 100W वायर्ड व 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह डुअल सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Beidou और Tiantong) को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत CNY 7,999 (लगभग ₹95,100) से शुरू होती है।

Huawei Pura 80 Pro के प्राइस और फीचर्स
Huawei Pura 80 Pro इस मॉडल के फीचर्स काफी हद तक Pro+ जैसे ही हैं, जिसमें वही 1-इंच 50MP मुख्य कैमरा और 48MP मैक्रो टेलीफोटो लेंस है। डिस्प्ले, बैटरी, सॉफ्टवेयर और चार्जिंग क्षमताएं भी समान हैं। इसमें भी 13MP फ्रंट कैमरा और 1.5MP स्पेक्ट्रल कैमरा मौजूद हैं। इसकी शुरुआती कीमत CNY 6,499 (लगभग ₹77,300) है।

Huawei Pura 80 के फीचर्स और कीमत
Huawei Pura 80 (बेस मॉडल) इस मॉडल में थोड़ा छोटा 6.6-इंच का डिस्प्ले है और यह 5,600mAh बैटरी के साथ आता है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (5.5x ऑप्टिकल ज़ूम), 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 1.5MP Red Maple स्पेक्ट्रल सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13MP का है और सॉफ्टवेयर HarmonyOS 5.1 पर आधारित है। इस मॉडल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी घोषित नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News