तीन बार मुड़ने वाला फोन लाया Huawei: 5,600mAh बैटरी, 3 डिस्प्ले के साथ मिलेंगे खास फीचर्स, जानें कीमत

Huawei ने ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs लॉन्च किया है। इसमें 5,600mAh बैटरी, 3 डिस्प्ले और HarmonyOS 5.1 सॉफ्टवेयर मिलता है। जानिए कीमत और फीचर्स।

Updated On 2025-09-05 13:00:00 IST

Huawei Mate XTs Tri-Fold Smartphone

Huawei Mate XTs को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। यह एक ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो Kirin 9020 चिपसेट और 16GB RAM के साथ आता है। यह HarmonyOS 5.1 पर चलता है और इसमें 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप लेंस शामिल हैं। यह एक आकर्षक Tiangong डुअल-हिंज डिज़ाइन के साथ आता है, लेकिन इसमें डस्ट या वाटर रेजिस्टेंस की कोई रेटिंग नहीं है।

Huawei Mate XTs की कीमत और उपलब्धता

चीन में Huawei Mate XTs की शुरुआती कीमत CNY 17,999 (लगभग ₹2,22,300) रखी गई है, जो कि 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग ₹2,47,100) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 21,999 (लगभग ₹2,71,900) है। फोन ब्लैक, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री Huawei China e-store पर 5 सितंबर से शुरू होगी।

Huawei Mate XTs के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Mate XTs में 2,232×1,008 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.4-इंच सिंगल-मोड स्क्रीन और 2,232×2,048 पिक्सल रेज़ोल्यूशन वाली 7.9-इंच डुअल-मोड डिस्प्ले है। पूरी तरह से खुलने पर, इसमें 2,232×3,184 पिक्सल रेज़ोल्यूशन वाली 10.2-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले है। फोन में अडैप्टिव रिफ्रेश के साथ LTPO OLED पैनल, 1,440Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट है।

Huawei ने Mate XTs में किरिन 9020 SoC, 16GB रैम और 1TB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी है। यह HarmonyOS 5.1 पर चलता है। यह M-Pen 3 स्टाइलस के साथ संगत है, जो प्रेजेंटेशन के लिए रिमोट कंट्रोल या लेज़र पॉइंटर का भी काम कर सकता है। कैमरे की बात करें तो, Huawei Mate XTs में 50-मेगापिक्सल का आउटवर्ड-फेसिंग प्राइमरी कैमरा, 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा है।

Huawei का कहना है कि तीनों कैमरा सेंसर में RYYB पिक्सल लेआउट है, जबकि प्राइमरी और पेरिस्कोप कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करते हैं। आगे की तरफ़, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा है। इस तीन-फोल्ड स्मार्टफोन में 5,600mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2, यूडब्ल्यूबी, आईआर ब्लास्टर, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। सबसे पतले हिस्से पर, हैंडसेट का आकार 3.6 मिमी है और इसका वज़न लगभग 298 ग्राम है।



Tags:    

Similar News