Huawei Band 10 भारत में लॉन्च: मेंटल हेल्थ Assistant के साथ 14 दिनों की लंबी बैटरी, जानें कीमत
Huawei Band 10 भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत ₹3,699 है, जो एक स्पेशल ऑफर के तहत 10 जून तक ही उपलब्ध है। इसके बाद इसकी कीमत ₹6,499 हो जाएगी।
Huawei Band 10 Launch in india
Huawei Band 10 Launch in india: दिग्गज चीनी ब्रांड हुवावे ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच Huawei Band 10 को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी इस घड़ी को फरवरी में ग्लोबली मार्केट में पेश कर चुकी है। इसमें शानदार AMOLED रेक्टेंगुलर डिस्प्ले के साथ हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी का दावा है कि स्मार्ट बैंड सिगंल चार्ज पर पूरे 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। इसके साथ ही, घड़ी में सबसे खास Emotional Wellbeing Assistant भी मिलता है जो मानसिक स्वास्थ्य पर सलाह देता है। आइए अब भारतीय बाजार में Huawei Band 10 की कीमत और अन्य फीचर्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
भारत में Huawei Band 10 की कीमत और उपलब्धता:
भारत में Huawei Band 10 को दो केस विकल्पों में- पॉलिमर और एल्युमिनियम एलॉय में लॉन्च किया गया है। इसके पॉलिमर केस वेरिएंट की कीमत ₹6,499 है और एल्युमिनियम एलॉय केस वेरिएंट की कीमत ₹6,999 रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने 10 जून तक के लिए एक विशेष लॉन्च ऑफर पेश किया है, जिसके तहत पॉलिमर वेरिएंट ₹3,699 और एल्युमिनियम वेरिएंट ₹4,199 में उपलब्ध है। यह स्मार्ट बैंड केवल Amazon इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
रंगों की बात करें तो, पॉलिमर केस वाले वेरिएंट ब्लैक और पिंक रंगों में आते हैं, जबकि एल्युमिनियम केस वेरिएंट ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल और व्हाइट जैसे विकल्पों में उपलब्ध हैं।
Huawei Band 10 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Huawei Band 10 में 1.47 इंच का AMOLED रेक्टेंगुलर डिस्प्ले है, जिसमें 194×368 पिक्सल रेजोल्यूशन, 282ppi पिक्सल डेनसिटी और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट है। स्क्रीन स्वाइप और टच जेस्चर को सपोर्ट करती है और इसमें नेविगेशन के लिए साइड बटन भी है। यह रनिंग, साइकलिंग, योगा, स्विमिंग और बहुत कुछ जैसे 100 प्रीसेट वर्कआउट मोड से लैस है, साथ ही इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर भी है।
पानी में भी नहीं होगी खराब
Huawei Band 10 को तैराकों के लिए एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह 9-एक्सिस सेंसर और AI की मदद से 95% सटीक स्ट्रोक और लैप डिटेक्शन प्रदान करता है। स्मार्ट बैंड में 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी है और यह Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ संगत है।
हेल्थ का रखेगी पूरा ख्याल
अन्य सेंसर के अलावा, Huawei का Band 10 ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मॉनिटर के साथ आता है। स्मार्ट बैंड HRV, नींद की गुणवत्ता, तनाव ट्रैकिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज को भी ट्रैक कर सकता है। इसके अलावा, घड़ी Emotional Wellbeing Assistant से लैस है, जो मोटिवेशनल टिप्स और शांत वॉच फेस सजेशन देता है।
एक बार चार्ज पर चलेगी 14 दिनों तक
Huawei का दावा है कि Band 10 एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकता है और इसे पूरा चार्ज होने में 45 मिनट लगते हैं। इस बीच, 5 मिनट का क्विक चार्ज दो दिनों तक इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। स्मार्ट बैंड की मोटाई 8.99 मिमी है तथा इसका वजन 14 ग्राम है।