Huawei जल्द लॉन्च कर सकता है नए AI Glasses: मिलेगा इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर, जानिए कीमत-स्पेसिफिकेशन
Huawei जल्द नए AI Glasses लॉन्च कर सकता है, जिनमें इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर, फोटो-वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूजिक प्लेबैक और AI सपोर्ट मिलेगा। जानें संभावित स्पेसिफिकेशन, और पूरी डिटेल।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा इनोवेशन आने वाला है। Huawei जल्द ही अपने नए AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर सकता है, जिनमें इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर मिलने की चर्चा है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये AI Glasses बिना किसी अलग ऐप के सीधे रियल-टाइम ट्रांसलेशन करने में सक्षम होंगे, जिससे अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, इन स्मार्ट ग्लासेस में फोटो-वीडियो कैप्चर, ऑडियो रिकॉर्डिंग और म्यूजिक प्लेबैक जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं अब तक क्या जानकारी सामने आई है।
नए Huawei AI Glasses में मिलेगा ट्रांसलेशन टूल
मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, Huawei के आने वाले स्मार्ट ग्लासेस कंपनी के मौजूदा AI ग्लासेस इकोसिस्टम को और आगे बढ़ाएंगे। इनमें एक बिल्ट-इन ट्रांसलेशन फीचर दिया जा सकता है, जो बिना किसी अलग स्मार्टफोन ऐप के सीधे ग्लासेस से ही काम करेगा। इससे यूजर्स अलग-अलग भाषाओं में आसानी से बातचीत कर सकेंगे।
यह फीचर Huawei के इन नए AI ग्लासेस को अन्य हालिया स्मार्ट ग्लासेस के बराबर खड़ा करेगा, जो रियल-टाइम ट्रांसलेशन और AI इंटरैक्शन जैसी सुविधाएं देते हैं।
इसके अलावा, Huawei के ये नए AI स्मार्ट ग्लासेस HyperOS इकोसिस्टम के साथ गहरी इंटीग्रेशन के साथ आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांसलेशन के अलावा ये ग्लासेस फोटो और वीडियो कैप्चर, ऑडियो रिकॉर्डिंग और इन-बिल्ट स्पीकर्स व माइक्रोफोन के जरिए म्यूजिक प्लेबैक को भी सपोर्ट करेंगे। इससे साफ है कि ये सिर्फ एक स्मार्ट आईवियर नहीं, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल डिवाइस होंगे, जो Meta Ray-Ban AI Glasses जैसे प्रोडक्ट्स को टक्कर दे सकते हैं।
बैटरी, कलर ऑप्शन और लॉन्च टाइमलाइन
Digital Chat Station का दावा है कि इन नए Huawei AI Glasses में तीन लिथियम बैटरियां इस्तेमाल की जाएंगी, ताकि पावर और वजन के बीच बेहतर बैलेंस बनाया जा सके। ये ग्लासेस Streamer Silver, Titanium Silver Gray और Modern Black जैसे कई कलर ऑप्शंस में आ सकते हैं।
टिप्स्टर के मुताबिक, Huawei के ये नए AI Glasses 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, फिलहाल यह जानकारी आधिकारिक नहीं है, इसलिए इसे लीक रिपोर्ट के तौर पर ही देखा जाना चाहिए।