Honor Magic 8 Pro: 200MP कैमरा, 16GB रैम वाला धाकड़ फोन इस दिन होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल्स

Honor Magic 8 Pro चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। फोन में 200MP का कैमरा मिलेगा जो कई AI फीचर्स से लैस होगा। साथ ही इसमें 16GB तक रैम भी मिलेगी।

Updated On 2025-10-11 16:56:00 IST

 Honor Magic 8 Pro 

हॉनर नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 8 सीरीज को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंरपनी ने ऐलान किया है इस सीरीज के दो मॉडल Honor Magic 8 Pro और Honor Magic 8 को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले, कंपनी ने Pro वेरिएंट के कैमरों के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन में 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसमें कई सुधार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएं होंगी। इसके अलावा, Honor Magic 8 सीरीज में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा और यह MagicOS 10 के साथ आएगा।

Honor Magic 8 Pro की कैमरा डिटेल्स लीक

एक Weibo पोस्ट में, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने शुक्रवार को Honor Magic 8 Pro के रियर टेलीफोटो कैमरे डिटेल्स शेयर की है। कंपनी के अनुसार, Magic 8 Pro का टेलीफोटो कैमरा 200-मेगापिक्सल का लेंस होगा। कंपनी ने लेंस के फीचर्स को भी शेयर किया। इसके मुताबिक, इसमें 1/1.4-इंच का सेंसर होगा, जिसमें एक बड़ा f/2.6 अपर्चर होगा। इमेज प्रोसेसिंग AIMAGE Honor Nox Engine द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, इसमें "इंडस्ट्री के पहले Camera and Imaging Products Association (CIPA) 5.5-स्टॉप इमेज स्टेबिलाइजेशन" का फीचर भी होगा।

CIPA एक मानक संगठन है जो कैमरों के परीक्षण के नियम बनाता है। "स्टॉप" का मतलब है रोशनी को दोगुना या आधा करना। जब कहते हैं कि कैमरे में 5.5 स्टॉप इमेज स्टेबिलाइजेशन है, तो इसका मतलब यह है कि कैमरा आपकी हाथों की हलचल को ठीक से कैप्चर करता है, ताकि आप बिना ब्लर के शटर स्पीड को काफी धीमा कर सकें।

उदाहरण के लिए, अगर आप सामान्यत: 1/125 सेकंड पर फोटो लेते हैं, तो यह कैमरा आपको लगभग 45 गुना धीमी शटर स्पीड (जैसे 1/3 सेकंड) पर भी बिना ब्लर के फोटो लेने की सुविधा देगा। यानी, आपकी हाथों की हलचल से फोटो पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Honor Magic 8 Pro के फीचर्स

पिछले लीक में बताया गया था कि Honor Magic 8 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और एक राउंड रियर पैनल हो सकता है, जिससे इसे एक स्लिक और स्लिम डिजाइन मिलेगा। फोन में Honor Magic 7 Pro जैसा ही एक पिल-शेप्ड वाला कटआउट स्क्रीन पर हो सकता है। इसके अंदर, Honor Magic 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा, जो 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ होगा। यह MagicOS 10 के साथ शिप होगा।

Tags:    

Similar News