Flipkart की ‘Back to Campus’ सेल शुरू: लैपटॉप से लेकर स्मार्ट गैजेट तक सबकुछ मिलेगा सस्ता, जानिए बंपर ऑफर्स
Flipkart की ‘Back to Campus’ सेल शुरू हो गई है। सेल में छात्रों को बेहतरीन टेक डील्स और स्मार्ट गैजेट्स पर ज़बरदस्त छूट मिल रही है।
flipkart back to campus sale 2025 start
Flipkart Back to Campus Sale: नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले देश के छात्रों के लिए खुशखबरी है। ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart ने छात्रों के लिए अपनी सालाना ‘Back to Campus’ सेल लॉन्च कर दी है। यह सप्ताहभर चलने वाली सेल 21 जून से 27 जून तक चलेगी, जिसमें छात्रों के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी ढेरों जरूरी चीजों पर शानदार छूट, एक्सचेंज ऑफर और नए लॉन्च उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
लैपटॉप से लेकर इन स्मार्ट गैजेट्स पर मिलेगी भारी छूट
- लैपटॉप और टैबलेट: छात्रों के बीच सबसे ज़्यादा मांग इन्हीं की है। इस बार खास लॉन्च में Lenovo LOQ Essential लैपटॉप को प्रमुखता दी जा रही है।
- ऑडियो गैजेट्स और वियरेबल्स: Mivi के AI-पावर्ड ईयरबड्स, WHOOP 5.0 स्मार्ट बैंड और Bluetooth स्पीकर्स पर आकर्षक छूट मिल रही है।
- गेमिंग और एक्सेसरीज़: कंसोल, कंट्रोलर, कीबोर्ड, USB हब और प्रिंटर जैसे प्रोडक्ट्स पर 10% तक की छूट।
- स्मार्ट पेमेंट और Supercoins: चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर Supercoins का उपयोग कर अतिरिक्त बचत की जा सकती है।
अब और भी स्मार्ट होगा शॉपिंग एक्सपीरियंस
Flipkart ने इस बार खरीदारी को और सुविधाजनक बनाने के लिए Gen-AI आधारित चैट सपोर्ट, वीडियो असिस्टेंस, और गाइडेड प्रोडक्ट सेलेक्शन टूल्स शामिल किए हैं, जिससे छात्रों को सही प्रोडक्ट चुनने में आसानी हो रही है। Flipkart की 'Back to Campus' सेल न केवल छात्रों की ज़रूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि देशभर में बढ़ती हाइब्रिड लर्निंग और डिजिटल लाइफस्टाइल को भी मज़बूती से समर्थन दे रही है।
टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स: क्या बता रहे हैं पिछले आंकड़े?
मई 2025 की पिछली सेल से मिले इनसाइट्स बताते हैं कि, सेल में लैपटॉप और टैबलेट सबसे ज़्यादा बिकने वाले सेगमेंट रहे। Samsung और OnePlus इन कैटेगरी में लीड कर रहे हैं। गेमिंग टैबलेट और पावर बैंक की डिमांड में भी तेज़ी देखी गई है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कुल खरीदारी का 50% से अधिक हिस्सा टियर-2 और टियर-3 शहरों से आया। इससे यह साफ होता है कि डिजिटल शिक्षा और स्मार्ट डिवाइस की मांग अब सिर्फ मेट्रो सिटीज़ तक सीमित नहीं रही।