BSNL यूजर्स को झटका!: 70 दिन से घटकर 54 दिन हुई इस पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी, जानें नए टर्म्स

BSNL ने अपने पॉपुलर ₹197 वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैधता और कई अन्य फायदे मिलते थे, लेकिन नई शर्तों के तहत इसकी वैधता घटाकर 54 दिन कर दी गई है।

Updated On 2025-07-22 17:03:00 IST
BSNL 4G Services

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लोकप्रिय ₹197 वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। अब तक इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसे फायदे मिलते थे, लेकिन नई शर्तों के तहत इसकी वैधता घटाकर 54 दिन कर दी गई है। साथ ही, अब इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा बेनिफिट्स भी नहीं मिलेंगे। BSNL के इस कदम से लाखों यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं, खासतौर पर वे जो कम कीमत में लंबी वैधता वाला रिचार्ज चाहते थे। आइए जानते हैं इस बदले हुए प्लान में अब क्या मिलेगा और क्या नहीं।

BSNL के ₹197 प्लान में क्या-क्या हुआ बदलाव
BSNL की वेबसाइट के मुताबिक, अब ₹197 में मिलने वाले रिचार्ज की वैधता 54 दिन होगी। इस बदले हुए प्लान में यूजर्स को कुल 300 मिनट की वॉयस कॉलिंग, 4GB डेटा, और 100 SMS का कुल कोटा मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी। यह पुराने प्लान की तुलना में काफी कम है।

पहले, इस प्लान में यूज़र्स को 15 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा, रोज 100 SMS, और Zing म्यूजिक का 15 दिन का फ्री एक्सेस मिलता था। हालांकि कोर बेनिफिट्स की वैधता सिर्फ 15 दिन की होती थी, लेकिन कुल प्लान की वैधता 70 दिन की थी। अब इस प्लान की वैधता 16 दिन कम कर दी गई है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए कम फायदेमंद हो गया है जो सिर्फ अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए यह रिचार्ज करते थे।

BSNL का मुनाफा और नेटवर्क में निवेश
हालांकि BSNL ने अपने कुछ प्लानों के फायदे कम किए हैं, लेकिन कंपनी की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) में BSNL को ₹280 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे ₹849 करोड़ का नुकसान हुआ था।

इसके साथ ही, BSNL ने अपनी नेटवर्क सर्विस को बेहतर बनाने के लिए ₹15,324 करोड़ खर्च करके नए टावर्स और उपकरण लगाए। साथ ही, कंपनी ने ₹10,698 करोड़ का स्पेक्ट्रम भी खरीदा। यह सारा निवेश 4G नेटवर्क शुरू करने और फाइबर इंटरनेट फैलाने के लिए किया गया है।


Tags:    

Similar News