300W साउंड वाला धाकड़ स्पीकर लाया boAt: Karaoke माइक, डिस्को लाइट्स के साथ पार्टी में मचा देगा धूम
boAt ने भारत में नया PartyPal 700 स्पीकर लॉन्च किया है, जो 300W साउंड, इन-बिल्ट कराओके माइक और डिस्को लाइट्स के साथ आता है।
boAt PartyPal 700 speaker
boAt ने भारत में अपना नया पार्टी स्पीकर PartyPal 700 लॉन्च किया है। यह स्पीकर दमदार 300W साउंड के साथ आता है, जो हर महफिल में जान फूंक देगा। इसमें न सिर्फ हाई-बेस साउंड है, बल्कि इन-बिल्ट कराओके माइक, डिस्को लाइट्स, और ऑटो ट्यूनिंग फीचर के साथ यह स्पीकर हर पल को बना देगा यादगार। Netflix India की हिट सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood के साथ जुड़े इस स्पीकर की एंट्री भी फिल्मी अंदाज में हुई है।
boAt PartyPal 700 स्पीकर के फीचर्स
PartyPal 700 को 300W की जबरदस्त आवाज़ के साथ बनाया गया है। इसमें कराओके ऑटो-ट्यूनर भी दिया गया है, जिससे गाने का मज़ा और बढ़ जाता है। इसके प्रचार की शुरुआत एक मज़ेदार एड-फिल्म से हुई है, जिसका नारा है – "Speaker itna loud, sab bolna allowed!"इस एड में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, अंजा सिंह, मोना सिंह, सहर बंबा, मनोज पाहवा और राघव जुयाल अपने शो वाले किरदारों में दिखाई देते हैं। सभी के बीच मजेदार बातचीत और तड़कते-भड़कते डायलॉग्स होते हैं, जो शो की बोल्ड और मज़ेदार स्टाइल को दिखाते हैं।
boAt के को-फाउंडर और CMO अमन गुप्ता भी इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका में नजर आते हैं। वह कहते हैं – "बेटा, तेरी पार्टी को डूबने से अब शार्क ही बचा सकता है," और फिर PartyPal 700 की आवाज़ बढ़ा देते हैं, जिससे पार्टी फिर से जोश में आ जाती है।