Neckband under 500: सिर्फ ₹500 में खरीदें धांसू नेकबैंड, फुल चार्ज पर 48 घंटे तक सुनाएंगी म्यूजिक

Neckband under 500: यहां हम आपके लिए लांए ₹500 से कम में टॉप 3 वायरलेस नेकबैंड, जिनमें 48 घंटे तक की बैटरी, दमदार साउंड और फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है। जानें कीमत और फीचर्स।

Updated On 2025-08-30 12:00:00 IST
सिर्फ 500 रुपए में खरीदें ब्लूटूथ नेकबैंक, मिलेगी पूरे 1 साल की वारंटी।

Neckband under 500: क्या आप अपने लिए सस्ती और अच्छी नेकबैंड सर्च कर रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हुई। अमेजन पर इस समय ऑडियो गैजेट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है, जहां सिर्फ 500 रुपए के अंदर आप एक बेहतरीन लंबे समय तक चलने वाली नेकबैंड खरीद सकते हैं। 

ऐसे में हम यहां आपके लिए लाएं बेस्ट 3 ईयरफोन की लिस्ट, जिनमें से आप अपने लिए कोई एक आसानी से चुन सकते हैं। खास बात है कि इन सभी नेकबैंड ब्लूटूथ की कीमत सिर्फ 500 रुपए है, जो 48 घंटे तक का लंबा बैटरी बैकअप देती है। चलिए अब इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानें। 

Carron 48 Hours Playtime Earphone Bluetooth
कैरोन की यह ईयरफोन रॉयल ब्लू कलर के साथ आती है। अमेजन पर फिलहाल इसकी कीमत सिर्फ ₹469 रुपए है, जो पूरे 1 साल की वारंटी के साथ आती है। इससे यह एक भरोसेमंद प्रोडक्ट बन जाता है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें, ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी मिलती है, तो 10 मीटर तक की रेंज में डिवाइस के साथ स्टेबल और भरोसेमंद वायरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करता है। 

शानदार बेस परफॉर्मेंस के साथ इसमें 5 वॉइस मोड्स दिए गए हैं, और इन-लाइन माइक्रोफोन की मदद से आप कॉल्स और म्यूजिक को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें इस्तेमाल की गई Environmental Noise Cancellation (ENC) तकनीक आस-पास के शोर को कम करती है, जिससे आपको एकदम साफ और स्पष्ट ऑडियो अनुभव मिलता है।

200mAh की बैटरी और DC5V चार्जिंग वोल्टेज के साथ यह ईयरफोन 48 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक समय प्रदान करती है, जिससे आप बिना बार-बार चार्ज किए लंबे समय तक इसका आनंद ले सकते हैं। 

Kratos N4 Bluetooth Neckband

 Kratos की यह ब्लूटूथ नेकबैंड अमेजन सिर्फ ₹489 में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसकी खरीद पर भी ग्राहकों को पूरे 1 साल की वारंटी दी जा रही है। यह डीप बेस और स्टीरियो साउंड के साथ शानदार ऑडियो अनुभव देता है। इसमें 25 घंटे की बैटरी लाइफ, टाइप-C फास्ट चार्जिंग, नॉइस आइसोलेशन के साथ HD कॉलिंग और मैग्नेटिक ईयरबड्स जैसी सुविधाएं हैं। फ्लेक्सिबल और हल्के डिज़ाइन के साथ यह लंबे समय तक आरामदायक रहता है। इन-लाइन 3-बटन रिमोट से म्यूजिक और कॉल्स को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

ZEBRONICS Zeb Evolve Wireless Bluetooth in Ear Neckband

ZEBRONICS की यह ब्लूटूथ नेकबैंड अमेजन से अभी ₹499 में खरीदी जा सकती हैं। इसमें भी ग्राहकों को 1 साल की वारंटी मिलती है। यह इन-ईयर वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन BT5.0 के साथ स्मूद कनेक्टिविटी और मैग्नेटिक ईयरपीस डिज़ाइन में आती है। रैपिड चार्ज फीचर से सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर 2 घंटे तक यूज की जा सकती है। इसके अलावा, 50% वॉल्यूम पर 17 घंटे का प्लेबैक, 12 घंटे की टॉकटाइम और 40 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इतना ही नहीं यह केवल 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जो इसे रोज़मर्रा के उपयोग के लिए परफेक्ट बनाती है। 


Tags:    

Similar News