ASUS ने लॉन्च किया Zenbook 14 और Vivobook S16: जानिए कीमत और खास फीचर्स

ASUS ने भारतीय मार्केट में दो नए लैपटॉप Zenbook 14 और Vivobook S16 लॉन्च किए हैं।इसमें Intel का Core Ultra Series 2 प्रोसेसर दिया गया है। जानिए कीमत और फीचर्स।

Updated On 2025-07-13 09:52:00 IST

ASUS Zenbook 14 and Vivobook S16 Launch 

ASUS ने भारतीय मार्केट में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इसमें Zenbook 14 और Vivobook S16 शामिल है। Zenbook 14 एक प्रीमियम अल्ट्रा थिन नोटबुक है, जिसमें Ryzen AI चिप लगी है। जबकि Vivobook S16 एक पावरफुल नया लैपटॉप है। इसमें Intel का Core Ultra Series 2 प्रोसेसर दिया गया है। आइए इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी जानते हैं।

ASUS Zenbook 14
Zenbook ASUS की टॉप-ऑफ़-द-लाइन सीरीज है, जो प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड हार्डवेयर के लिए जानी जाती है। इसका सबसे खास फीचर है इसका शानदार 14-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले (2880 x 1800 पिक्सल) जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और VESA CERTIFIED Display HDR True Black 600 सपोर्ट करता है।

इस लैपटॉप में AMD Ryzen AI 5 340 CPU दिया गया है, जो AMD XDNA NPU के साथ आता है और 50TOPS तक की परफॉर्मेंस देता है। इसमें Integrated AMD Radeon ग्राफिक्स भी है। Zenbook 14 में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD मौजूद है। इसकी पावरिंग के लिए 75Wh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 17 घंटे तक बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।

कीमत और अन्य फीचर्स
इसके अलावा 65W USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। खास फीचर्स में MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड, बेहद हल्का 1.2 किलो का बॉडी, FHD IR कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ और एक खूबसूरत Jade Black कलर ऑप्शन शामिल हैं। ASUS Zenbook 14 की कीमत आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और Amazon India पर ₹89,990 है।

ASUS Vivobook S16
ASUS ने Vivobook S16 भी पेश किया है, जिसमें Intel Core Ultra 7 255H प्रोसेसर दिया गया है। यह वही प्रोसेसर है जो महंगे Zenbook 14 OLED मॉडल में मिलता है। इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के साथ Intel AI Boost NPU (13TOPS तक) और Intel Arc ग्राफिक्स शामिल हैं। प्रोसेसर के साथ 16GB DDR5 RAM और 512GB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD है।

Vivobook S16 एक बड़ा लैपटॉप है जिसमें 16-इंच का IPS LCD पैनल है, FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स में 1.7 किलो का बॉडी, 70Wh बैटरी, 65W Type-C चार्जिंग, Windows 11, ब्लूटूथ 5 और WiFi 6 शामिल हैं। यह मॉडल Amazon और ASUS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत ₹84,990 है।

Tags:    

Similar News