Amazon Sale: सिर्फ ₹8,498 में पाएं 64MP कैमरा वाला 5G फोन, मिलेगी 6GB रैम, 5000mah बैटरी

अमेजन दिवाली सेल में Acer Super ZX 5G फोन सिर्फ ₹8,498 में मिल रहा है। ग्राहक इस 64MP कैमरा, 6GB रैम, 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी वाले फोन को भारी-भरकम बचत के साथ अपना बना सकते हैं।

Updated On 2025-10-15 14:43:00 IST

Acer Super ZX 5G

अमेजन पर इन दिनों दिवाली स्पेशल फेस्टिव सेल चल रही है। सेल में Acer Super ZX 5G फोन बंपर छूट के साथ मिल रहा है। अब ग्राहक इसे सिर्फ ₹8,498 में खरीद सकते हैं। फोन में 64MP कैमरा के साथ 5जी कनेक्टविटी मिलती है। साथ ही, पावर के लिए इसमें 5000mah बैटरी दी गई है। जानिए इसका ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन।

Acer Super ZX 5G का ऑफर प्राइस

Acer Super ZX 5G अमेजन पर अभी 45% छूट के साथ ₹10,998 में लिस्टिड है। जबिक इसे ₹19,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। साथ ही फोन पर 1500 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस प्रकार आप फोन को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन का डिस्काउंट अभी खत्म नहीं होता है, ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड से फोन की खरीद करने पर अतिरिक्त 1000 रुपए की छूट भी ऑफर की जा रही है। इससे हैंडसेट को शॉपर्स सिर्फ ₹8,498 में पा सकते हैं। साथ ही, एक्सचेंज बोनस और EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। जानिए फीचर्स।

Acer Super ZX 5G के फीचर्स-स्पेसिफिकेशन

Acer Super ZX में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट है, जो तेज स्पीड और आसान मल्टीटास्किंग देता है। इसका AnTuTu स्कोर 414K+ है और 5G सपोर्ट के साथ ये परफॉर्मेंस का दमदार पैकेज है। सिर्फ 35 मिनट में 50% चार्जिंग और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से आप पूरे दिन जुड़े रहते हैं।

इसमें Sony का 64MP AI कैमरा है, जो दिन हो या रात, हर फोटो को शानदार बनाता है। वहीं डिजाइन के लिहाज से फोन में 120Hz की FHD+ डिस्प्ले से वीडियो और गेमिंग अल्ट्रा-स्मूद लगती है। Netflix और Prime Video के लिए L1 सर्टिफाइड है, जिससे आप हाई-क्वालिटी में एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। Dual SIM 5G सपोर्ट के साथ ये फोन पूरी तरह से नए जमाने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News